CG Latest News Today : ग्रामीण सचिवालय में पांच दिनों में मिले 1770 आवेदन 1096 आवेदनों का हुआ त्वरित निराकरण

CG Latest News Today : ग्रामीण सचिवालय में पांच दिनों में मिले 1770 आवेदन 1096 आवेदनों का हुआ त्वरित निराकरण

CG Latest News Today : ग्रामीण सचिवालय में पांच दिनों में मिले 1770 आवेदन 1096 आवेदनों का हुआ त्वरित निराकरण

ग्रामीण सचिवालय की अवधारणा को धरातल में उतारने से समस्याओं का हो रहा तत्काल समाधान

जगदलपुर। बस्तर जिले के नए कलेक्टर चंदन कुमार द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए ग्रामीण सचिवालय की अवधारणाओं को धरातल में उतारने का प्रतिफल मिलने लगा है।

Also read  :Mohammad Zubair ,अपना काम करता रहूंगा….जेल से निकलने के बाद पहला बयान

18 जुलाई से 22 जुलाई के बीच आयोजित ग्रामीण सचिवालय में 1770 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 1096 आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है।

इनमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 314, राजस्व विभाग द्वारा 524, कृषि विभाग द्वारा 43, सहकारिता विभाग द्वारा 2 लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा 19, विद्युत विभाग द्वारा 4, वन विभाग द्वारा 10, खाद्य विभाग द्वारा 93, शिक्षा विभाग द्वारा 11,

समाज कल्याण विभाग द्वारा 67 और अन्य विभागों द्वारा 9 आवेदनों का निराकरण किया गया।

आज जिले के सात ब्लॉकों के 74 ग्राम पंचायतों में ग्रामीण सचिवालय का आयोजन किया गया,

जिनमें 435 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें 271 आवेदनों का निराकरण मौके पर किया गया।
कोहकापाल के आंगनबाड़ी केन्द्र में बनेगा रसोईघर

कोहकापाल में आज आयोजित ग्रामीण सचिवालय में 10 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें आंगनबाड़ी केन्द्र में रसोईघर बनाने का आवेदन भी शामिल था।

ग्राम पंचायत द्वारा रसोईघर निर्माण के लिए पंद्रहवें वित्त से राशि उपलब्ध कराया जाएगा। यहां बर्तन की व्यवस्था के लिए विभाग से राशि मांगी गई।

Also read  :https://jandhara24.com/news/107410/ed-raided-the-place-of-an-associate-of-this-minister-and-recovered-rs-20-crore-in-cash/

इसके साथ ही यहां आठ आवेदन स्कूली बच्चों के आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र के लिए प्राप्त हुए, जिनका तत्काल निराकरण पटवारी एवं पंचायत सचिव के माध्यम से किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU