CG Crime : पुलिस ने 50 हिस्ट्रीशीटर गुंडे- बदमाशों की ली क्लास…

रायपुर। CG Crime :राजधानी रायपुर में एक ओर जहां मारपीट, चोरी, चाकूबाजी, लूट जैसी वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। वहीं दूसरी ओर पुलिस भी हिस्ट्रीशीटरों से लेकर पुराने चाकूबाज और गुंडे-बदमाशों में खौफ बना रहे। इसके लिए राजधानी पुलिस सभी आरोपियों को थाने बुलाकर उनकी परेड लेने के साथ ही अपराध नहीं करने की कड़ाई से समझाइश दे रहे है।

इसी कड़ी में शहर के अलग-अलग क्षेत्रों के लगभग 50 पुराने गुंडे- बदमाशों को बुलाकर उनकी परेड ली। इनमें हिस्ट्रीशीटर के साथ चाकूबाज भी शामिल थे। इन सभी आरोपियों को पुलिस ने कान पकड़कर उठक- बैठक कराते हुए अपराध से तौबा कराया गया। इस दौरान आरोपियों से ये भी बुलवाया जा रहा है कि भविष्य में वे कभी अपराध या गलत काम नहीं करेंगे और एक अच्छे इंसान की तरह रहेंगे।

Related News

Video Player

Related News