CG Crime News : शिक्षक दिवस पर प्रधानाध्यापक ने घर में फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या

CG Crime News :

CG Crime News :  शिक्षक दिवस पर प्रधानाध्यापक ने घर में फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या

CG Crime News :  बालोद !  छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में शिक्षक दिवस पर एक प्रधानाध्यापक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।


मृतक की पहचान बालोद जिले में डौंडी थाना क्षेत्र के घोठिया गांव निवासी देवेंद्र कुमेटी के तौर पर हुयी है। श्री कुमेटी ओड़गांव विद्यालय में प्रधानाध्यापक के तौर पर कार्यरत थे।


इस घटना की जानकारी मिलने पर पलिस मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें आत्महत्या के कारणों का जिक्र है।

पुलिस के मुताबिक मृतक ने अपनी आत्महत्या के लिए चार लोगों को जिम्मेदार ठहराया है। सुसाइड नोट में कुछ बड़े नेताओं और अधिकारियों के नाम भी शामिल हैं।

Chhattisgarh Mahila Congress : दस सितंबर को मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी महिला कांग्रेस

CG Crime News : पुलिस ने आत्महत्या के कदम को नौकरी लगाने के नाम पर हुए करोड़ों रुपयों के लेनदेन से जुड़ा बताया है। मृतक की पत्नी भी शिक्षिका है। इस सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

Related News