CG Breaking अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में 4 नवजात बच्चों की मौत से हड़कंप, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने दिए जांच के आदेश, देखिये Video

CG Breaking

CG Breaking अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में 4 नवजात बच्चों की मौत से हड़कंप

CG Breaking अंबिकापुर। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती 4 नवजात बच्चों की मौत हो गई है। जहां एसएनसीयू वार्ड में भर्ती 4 नवजात बच्चों की मौत हो गई। जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

CG Breaking परिजनों ने नवजात बच्चों की मौत पर अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों ने कहा कि अस्पताल की बिजली गुल होने से ये स्थिति बनी है। जबकि अस्पताल प्रबंधन इन आरोपों को खारिज कर रहा है। इस आरोप पर प्रबंधन का कहना है कि इन बच्चों में हार्ट प्रॉब्लम थी। जिनका जन्म समय से पहले हो गया था। जिसके चलते बच्चों को वेंटिलेटर पर रखा गया था। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने 4 नवजात शिशुओं की मौत के मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं।

CG Breaking गौरतलब हैं कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती 4 नवजात बच्चों की मौत हो गई है। हालांकि इस मामले में परिजनों का आरोप है कि मौत का कारण बिजली गुल होना है। जबकि प्रबंधन ने आरोपों को खारिज कर दिया था। जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने संज्ञान लेते हुए मामल में जांच के आदेश दे दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री बघेल से बात हुई हैं। अब वे विशेषज्ञ के साथ तत्काल हम निकल रहे हैं।

CG Breaking बिजली गुल होने को लेकर उन्होंने कहा कि ये जांच का विषय हैं। बिजली का बैकअप भी होता हैं, जनरेटर भी था। 2020 में भी ऐसी घटना घटी थी। जिसमें हमने 1 दिन में भी 4 से 5 बच्चें खोए थे। उन्होंने ने कहा कि इस मामले की जाँच के लिए लिए सीनियर डॉक्टर्स की टीम गठित की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU