Abujhmad अबूझमाड़ के किसानों को धान बेचने के लिए होना पड़ रहा है परेशान

Abujhmad

Abujhmad बासिंग धान खरीदी केंद्र के 258 किसानों का नाम जुड़ा ओरछा धान खरीदी केंद्र के जबगुण्डा गांव में

Abujhmad नारायणपुर – नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के बासिंग में एक महीने बाद धान खरीदी की शुरुवात तो हुई लेकिन अबूझमाड़ के किसानों का पंजीयन दूसरे धान खरीदी केंद्र में हो जाने से किसान परेशान है । लगभग 258 किसानों का पंजीयन ओरछा खरीदी केंद्र के जबगुण्डा गांव में जुड़ गया है अब जब तक सुधार नहीं हो जाता बासिंग धान खरीदी केंद्र के किसान धान नही बेच पाएंगे ।

Abujhmad  वही कई किसानों को पिछले साल के धान का बोनस भी नही मिलने की बात कही । वही अबूझमाड़ के ओरछा के लेम्पस प्रबंधक ने पंजीयन सुधार के लिए लेटर लिखने की बात कहते हुए अपना पल्ला झाड़ते नजर आए । नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के किसानों को धान बेचने में ज्यादा दूरी तय करने की समस्या और समय की बचत करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने नवीन धान खरीदी केंद्र खोले ।

Abujhmad  लेकिन इन धान खरीदी केंद्र की अव्यवस्था और लापरवाही का खमियाजा अबूझमाड़ के किसानों को भुगतना पड़ रहा है । 1 नवंबर से धान खरीदी की शुरुवात हुई अबूझमाड़ के बासिंग और कोहकामेटा में विद्युत नही होने के चलते टोकन नही कट पाया था अब जब विद्युत इन केंद्रों में आ गई तो बासिंग धान खरीदी केंद्र में धान बेचने पहुंच रहे किसानों को टोकन के लिए परेशान होना पड़ रहा है । बासिंग धान खरीदी केंद्र के 258 किसानों का पंजीयन ओरछा धान खरीदी केंद्र के जबगुण्डा गांव में जुड़ जाने से टोकन नही मिल रहा है ।

अब जब तक सुधार नहीं हो जाता किसान धान नही बेच पाएंगे वही कई किसानों को पिछले वर्ष के धान का बोनस भी नही मिलने की बात किसानों ने कही ।

Abujhmad  वही बासिंग धान खरीदी केंद्र के किसानों के पंजीयन में हुई गलती को लेकर ओरछा लेम्पस प्रबंधक महावीर से सवाल पूछने पर उन्होंने साफ्टवेयर में गलती हो जाने की वजह से ओरछा धान खरीदी केंद्र के जबगुण्डा गांव में दिख रहा है जिसके सुधार के लिए लेटर लिखा गया है जैसे ही सुधार होता है किसानों को टोकन जारी कर उनका धान खरीदी जायेगा ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU