CC Road सोरिद वार्ड में 10 लाख का सीसी रोड एवं चबूतरा निमार्ण के लिए महापौर ने वरिष्ठ जनों से कराया भूमि पूजन

CC Road

CC Road सोरिद वार्ड में 10 लाख का सीसी रोड एवं चबूतरा निमार्ण के लिए महापौर ने वरिष्ठ जनों से कराया भूमि पूजन

CC Road धमतरी/ नगर निगम क्षेत्र के सोरिद वार्ड भर्री पारा में आंगनबाड़ी से बागतराई रोड तक सीसी रोड निमार्ण एवं शांति चौक के पास स्थिति राधाकृष्ण मंदिर रंगमंच का जीर्णोद्धार 10 लाख की लागत से निर्माण किया जाएगा. महापौर विजय देवांगन,पार्षद गण,वार्ड के वरिष्ठ मोहन यादव,रामनाथ यादव,इतवारी राम वार्ड वासियों के कर कमलों से रविवार को भूमि पूजन किया गया ।

CC Road  वार्ड वासियों ने बताया कि इस सड़क को बनवाने के लिए हमारे द्वारा कई वर्षों से लगातार मांग किया जाता रहा था लेकिन किसी ने सुध नही लिया, वही महापौर विजय देवांगन के द्वारा शहर में जनसमस्याओं के निराकरन के लिए जन चौपाल कार्यक्रम चला रहे है जिसके तहत दो माह पूर्व सोरिद में जन चौपाल के दौरान महापौर जी का सोरिद आगमन हुआ था जहाँ वार्डवासियों ने अपनी पुरानी मांग सीसी रोड और रंगमंच जीर्णोद्धार का मांग किया था जिस पर विजय देवांगन जी ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल इसका घोषणा किया था ।

CC Road  महापौर विजय देवांगन ने संबोधित करते हुए कहा कि जन मानस के आशीर्वाद से ही मैं महापौर बन पाया हूँ और मेरा कर्तव्य है कि मैं आपका निरंतर सेवा करता रहूं,निश्चित ही सीसी रोड के निर्माण होने से आम नागरिकों के आवागमन में सहूलियत होगी। साथ ही रंगमंच जीर्णोद्धार होने से वार्ड मे धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का इस रंग मंच पर होगा।
वही बहुप्रतीक्षित मांग के पूर्ण होने पर वार्ड वासियों ने महापौर विजय देवांगन,सभापति अनुराग मसीह,आयुक्त विनय पोयाम एवं पूरे नगर निगम टीम का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किए।

महापौर ने उक्त कार्य हेतु ठेकेदार को स्पष्ट निर्देश देते हुए समय सीमा में कार्य करने के लिए निर्देशित किया है।

CC Road  तत्पश्चात पार्षद सोमेश मेश्राम द्वारा डाक बंगला वार्ड स्थित सोरिद मुक्तिधाम मे बैठक व्यवस्था हेतु कुर्सी का मांग किया गया। जिसको अमल में लाते हुए महापौर ने आठ कुर्सी लगाने का घोषणा किया।

CC Road  इस दौरान वार्ड पार्षद रितेश नेताम,सोमेश मेश्राम,दीपक गजेंद्र,ब्लाक अध्यक्ष ईश्वर देवांगन,एल्डरमेन लखन पटेल,पूर्व पाषर्द दया शंकर सोनी,
उप अभियंता नमिता नागवंशी,कुशल देवांगन,नंद कुमार देवांगन,तेज राम देवांगन,सुरेंद्र कुमार,आनंद साहू,पतराम गोंड,लालाराम मगेंद्र,तामेश्वरी देवांगन,रीना देवांगन,अमृत बाई,शेखर देवांगन,पवन कुमार

CC Road  देवांगन,अहिल्या बाई,अभय राम,महेंद्र कुमार,जगदीश साहू,संतोष देवांगन, मुकेश साहू,चंद्र प्रकाश,लेखु राम,मीरा बघेल,सुखवंती बाई जांगड़े,कविता मरकाम,सुरेखा बाई,नायक,रूखमणी बाई रात्रे, द्वारका नेताम,काशी साहू,संजय देवांगन,महारू विश्कर्मा,बबलू यादव,संजय देवांगन,नंदकिशोर, दौलत ठाकुर,परशुराम,भगवानी सिन्हा,जगत राम,रामकुमार,सुरेंद्र. उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU