Civil Hospital सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर के साथ मारपीट,अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग को लेकर हड़ताल पर उतरे हॉस्पिटल स्टाफ, देखिये Video

Civil Hospital

राजकुमार मल

Civil Hospital सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर के साथ मारपीट

Civil Hospital भाटापारा– स्थानीय सिविल हॉस्पिटल में एक घायल व्यक्ति को इलाज के लिये लाया गया ၊ घायल व्यक्ति के साथ आये लोगों के समूह द्वारा ड्यूटी में तैनात डॉक्टर के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है , उक्त घटना के विरोध में हॉस्पिटल स्टाफ के सारे लोग हड़ताल पर उतरते हुए अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर उतर आए वह थाना परिसर पहुंचकर प्रदर्शन करते हुये धरना पर बैठ गये ၊

Civil Hospital 3 दिन के भीतर घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों को गिरफ्तार ना होने पर पुनः आंदोलन को चेतावनी हॉस्पिटल स्टाफ द्वारा दी गई है ၊ इस संबंध में पुलिस विभाग का कहना कि शुक्रवार एवं शनिवार रात्रि के दौरान शासकीय हॉस्पिटल में 20- 25 युवकों का झुण्ड एक एक्सीडेंट में घायल युवक को लेकर पहुंचे जहां उपचार के लिए डॉक्टर सौरभ प्रधान ड्यूटी पर तैनात थे !

Civil Hospital मरीज की स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने परीक्षण के बाद कहा कि यहां पर सुविधाओं की कमी है इसे उच्च स्तरीय अन्य हॉस्पिटल में ले जाएं ताकि समय पर उचित इलाज हो सके ၊डॉक्टर के अनुसार दुर्घटना मैं घायल मरीज नशे में चूर था उक्त मरीज के साथ 20-25 युवक हॉस्पिटल पहुंचे थे उनमें से मोंटू ध्रुव नामक युवक ने अन्य युवकों के साथ मिलकर डॉक्टर सौरव प्रधान के साथ गाली गलौज व अशब्दों का प्रयोग कर मारपीट किया ၊

Civil Hospital वही डॉक्टर को मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का एवं बेल्ट से पिटाई करने लगा और कालर भी पकड़ लिया, जिससे डॉक्टर को कंधा ., कान ,कमर ,गाल एवं होंठ पर चोट पहुंची है ,व उसका चश्मा भी टूट गया ၊ इस घटना में आहत डॉक्टर ने पुलिस को जानकारी दी जिसके बाद संपूर्ण हॉस्पिटल के अधिकारी कर्मचारी ओपीटी बंद कर हड़ताल पर चले गए और रैली की शक्ल में प्रदर्शन करते हुए थाना पहुंचे जहाँ मारपीट में शामिल तमाम लोगों को शीघ्र पकड़ने व उसके विरुद्ध ठोस कार्यवाही करने तथा हॉस्पिटल में आए दिन होने वाले मारपीट व अभद्र व्यवहार की घटना को ध्यान में रख हॉस्पिटल में पुलिसबल तैनाती की मांग की इस मांग पर समूचे हॉस्पिटल के लोग कुछ देर तक थाना में धरना के रूप में बैठे रहे ၊

उच्च अधिकारियों के समझाईस व आश्वासन के बाद हॉस्पिटल के डॉक्टर व स्टाफ के लोग वापस लौटे तथा पुलिस प्रशासन का कहना है डॉक्टर के साथ गाली गलौज व मारपीट करने वाले मोंटू ध्रुव को लगातार ट्रेसिंग के बाद शनिवार सुबह पकड़ लिया गया वहीं घटना में शामिल अन्य लोगों को पकड़ने सरगर्मी से तलाश जारी है सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर सौरभ प्रधान की रिपोर्ट पर पुलिस ने इस घटना में शामिल लोगों के विरुद्ध धारा 294 332 353 506 बी 186,3 एलसीजी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है ၊

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU