Bhatapara News Today तरबूज और खरबूज का बढ़ेगा रकबा

Bhatapara News Today

राजकुमार मल

Bhatapara News Today तटीय इलाकों में बोनी की तैयारी

बीज बाजार में आने लगी तेजी

Bhatapara News Today भाटापारा- तरबूज और खरबूज की खेती करने वाले किसान कृपया ध्यान दें। इस बरस हाइब्रिड बीज की खरीदी पर बीते साल की तुलना में ज्यादा पैसे देने होंगे। इसी तरह ककड़ी बीज के लिए अतिरिक्त रकम लगेगी। राहत की बात यह है कि देसी प्रजातियों के बीज की दरें ठहरी हुई हैं।

https://jandhara24.com/news/125586/another-naxalite-conspiracy-foiled-breaking-15-kg-ied-destroyed/

Bhatapara News Today  खरीफ फसल की कटाई अंतिम चरण में पहुंच रही है। अगले माह के मध्य तक यह काम पूरा हो जाने की संभावना है क्योंकि तकनीक के दौर में हार्वेस्टर और थ्रेशर का उपयोग इस बार कुछ ज्यादा ही किया जा रहा है। इसलिए तटीय क्षेत्र में खीरा, ककड़ी, तरबूज और खरबूज की बोनी का काम समय पर होने की संभावना बन रही है। ऐसे में कृषि केंद्रों में इसके बीज की मांग का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है।

यहां तैयारी के संकेत

Bhatapara News Today  अरपा, महानदी और शिवनाथ नदी के तट पर स्थित ग्रामीण क्षेत्रों में तैयारी शुरू होने की खबर है। इसलिए बीज की डिमांड पहुंच रही है। हालांकि यह डिमांड फिलहाल हल्की ही है लेकिन पूछताछ से संकेत मिल रहा है कि इस बरस तरबूज की खेती का रकबा दोगुना हो सकता है।

शुरू सीमावर्ती क्षेत्र में भी

Bhatapara News Today  जांजगीर-चांपा, सक्ती और बलौदा बाजार जिले की सीमा से लगकर बहने वाली महानदी और शिवनाथ नदी के तटीय इलाकों में बहाव का दायरा सिमटने का इंतजार किया जा रहा है। प्रारंभिक तैयारियां इन क्षेत्रों में भी चालू हो चुकी है। इसके अलावा तटीय क्षेत्रों की नीलामी भी बहुत जल्द शुरू होने करने के संकेत मिलते हैं।

निर्यातकों की दस्तक

Bhatapara News Today  अपने प्रदेश में ली जाने वाली तरबूज की फसल की अच्छी-खासी मात्रा अरब देशों में निर्यात की जाती है। बोनी के समय ही सौदा करने वाले निर्यातकों की पहुंच उत्पादक क्षेत्रों में होने की खबर आने लगी है। जैसी खबर है उसके अनुसार इस बरस सौदे ज्यादा मात्रा के हो रहे हैं। इसलिए घरेलू बाजार में कीमत बढ़ी हुई होने की आशंका है।

तरबूज तेज

korea police कोरिया पुलिस कप्तान त्रिलोक बंसल ने सविधान की उद्देशिका का कराया पाठन

अरब देशों की मांग के बाद तरबूज की कीमत इस बरस तेज रहने के आसार हैं। इसलिए बोनी का रकबा बढ़ रहा है। असर बीज की कीमत पर देखा जा रहा है।

हाइब्रिड बीज में मांग अच्छी है। इसकी प्रति 10 ग्राम खरीदी पर 300 रुपए लगेंगे। जबकि देसी प्रजाति में 50 ग्राम की खरीदी महज 100 रुपए में की जा सकेगी। खरबूज बीज की कीमत इसी के आसपास है। घरेलू बाजार की मांग पूरी करने के लिए ककड़ी की बोनी के लिए बीज की खरीदी 80 रुपए में 10 ग्राम की जा सकेगी। जबकि खीरा में देसी बीज 80 रुपए में 50 ग्राम वजन में मिल सकेगा !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU