Camp for disabled: जिले में होंगी दिव्यांगजन व वृद्धजन शिविर का आयोजन

जिले में होंगी दिव्यांगजन व वृद्धजन शिविर का आयोजन

कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने प्रचार रथ को दिखाई हरी झंडी

कोरिया। कोरिया जिले में दिव्यांगजन एवं वृद्धजन के कल्याण के लिए जिला स्तरीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। दो दिवसीय यह शिविर 9 मार्च को बैकुंठपुर के जिला पंचायत आडिटोरियम और 12 मार्च को सोनहत विकासखंड में आयोजित होगा। आज कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने कलेक्ट्रेट परिसर से शिविर कार्यक्रम के प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस प्रचार रथ के माध्यम से 9 मार्च को बैकुंठपुर एवं 12 मार्च तक सोनहत विकासखंड के विभिन्न गांवों में दिव्यांग वृद्धजन के संबंध में जानकारी दी जाएगी।

कलेक्टर ने अधिकारियों को ग्राम पंचायतों के सचिव और सरपंचों को भी शिविर की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने के निर्देश दिए गए, ताकि दिव्यांगजन एवं वृद्धजन इस निशुल्क शिविर का लाभ उठा सकें। इस शिविर में दिव्यांगजनों के लिए यूडीआईडी कार्ड बनवाने, सहायक उपकरण वितरण, व्यावसायिक प्रशिक्षण हेतु हितग्राही चयन, वृद्धजनों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, श्रम पंजीयन तथा अन्य शासकीय योजनाओं के लिए पात्रता अनुसार पंजीयन जैसी सुविधाएँ प्रदान की जाएंगी।

Related News