:टोकेश्वर साहू:
कांकेर। शहर से लगे ग्राम गोविंदपुर में एक बड़ी दुर्घटना होते होते टल गई है.
यात्रियों से भरी बस अचानक अनियंत्रित होकर स्कूल कि दीवाल से जा टकराई
घटना में दो यात्रियों को बस हल्की पुलकी चोट आई है जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहर से लगे ग्राम गोविंदपुर के पास रायपुर की ओर से आ रही यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर स्कूल भवन कि दिवाल से टकरा गई जिससे स्कूल भवन की दिवाल पुरी तरह ढह गई, वहीं बस में सवार दो यत्रियों को हल्की पुलकी चोट आई है जिसे प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया है।

बस चालक ने बताया कि सेंट माईकल स्कूल के पास सामने से आ रही स्कूटी चालक ने आचनक से वाहन को मोड दिया जिसे बचाने के चक्कर में बस का नियंत्रण खो गया और बस अनियंत्रित होकर स्कूल दिवार से टकरा गई।
घटना के बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात व्यवस्था को बहाल कर मामले कि जांच मे जुटी है।