भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में एक बार फिर हादसा हो गया. बीती रात लगभग 12 बजे प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस-8 का वेस्ट कैचर अचानक फट गया.जिससे तेज धमाके के साथ आग लग गई.
आग की लपटे देख वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई. आनन फानन में बीएसपी दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई.
सूचना पर बीएसपी के दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की 4 गाडियां मौके पर
पहुंचकर दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लगभग रात 2 बजे आग पर काबू पाया गया।
वही इस घटना के संबंध में BSP प्रबंधन का कहना है शाम तक काम शुरू हो जाएगा.

ब्लास्ट फर्नेस-8 से वर्तमान में प्रतिदिन करीब 9 हजार टन इस्पात का उत्पादन किया जाता है. आग लगने से उत्पादन पर सीधा असर पड़ा है. इस्पात प्रबंधन ने फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था के तहत प्रोडक्शन जारी रखने की कोशिश शुरू कर दी है.
हादसे के बाद बीएसपी प्रबंधन ने जांच के आदेश दिए हैं. आग लगने के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. इस घटना बड़ी मात्रा में केबल जलाकर खाक हो गए हैं वहीं किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है.