रमेश गुप्ता
भिलाई
Related News
भिलाई इस्पात संयंत्र के अंदर ब्लास्ट फर्नेस 6 सलैग नाले में कार्य करते समय कैलरीस इंडिया रिफेकटरीस लिमिटेड कर्मचारी कास्ट हाउस नाले मेटल में ठेका कर्मचारी दोपहर 3 बजे धनेदर कुमार वर्ष 48 का दोनों पैर जल गया ।कर्मचारी को गंभीर हालत मे मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया ।वहाँ से तत्काल सेक्टर 9 अस्पताल बर्न यूनिट में भर्ती किया गया ।प्रबंधन एवं ठेकेदारों के लापरवाही के कारण संयंत्र में लगातार दुर्घटना हो रहा है ।लगातार दुर्घटनाएँ सेफ्टी में लापरवाही बरतने के कारण हो रही है ।करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद भी कोई सुधार नहीं हो रहा है ।
भिलाई इस्पात मज़दूर संघ के महामंत्री चन्ना केशवलू ने संयंत्र में कार्यरत कर्मचारियों का लगातार दुर्घटना पर गहरा चिंता व्यक्त की है। ज़िम्मेदार अधिकारी एवं ठेकेदारों पर सख़्त कार्यवाही करने की आवश्यकता है नहीं तो भिलाई इस्पात मज़दूर संघ यूनियन प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन एवं आंदोलन करेगा ।