बिग ब्रेकिंग
रायपुर सेंट्रल जेल के बाहर चली गोली.
जेल में मुलाकात कर निकाला था युवक
साहिल खान नामक युवक पर दो राउंड अज्ञात शूटर ने किए है फायर.
साहिल जेल में बंद अपने भाई से मुलाकात करने गया था.
जेल से वापिस जाते वक़्त हुई है फायरिंग.
घायल को अंबेडकर अस्पताल में कराया गया भर्ती.
गंज थाना क्षेत्र का मामला
बता दे बीते 5 दिनों में 9 हत्या का मामला राजधानी रायपुर में दर्ज किया गया हैं..