रायपुर: छत्तीसगढ़ की कांग्रेस पार्टी ने महतारी वंदन योजना को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी सरकार महिलाओं के साथ ठगी और धोखाधड़ी कर रही है। पार्टी ने दावा किया है कि चुनाव में सभी वर्गों को लाभ देने का वादा करने वाली सरकार अब अपनी बात से मुकर गई है।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सत्ता में आने के बाद बीजेपी ने नए-नए नियम बनाकर महिलाओं को गुमराह करना शुरू कर दिया है। उनका आरोप है कि हर माह महिलाओं को झूठे वादे किए जा रहे हैं, जिससे उनकी उम्मीदें टूट रही हैं।
कांग्रेस ने यह भी कहा कि सरकार ने 70 लाख महिलाओं को लाभ देने का दावा किया था, लेकिन हकीकत यह है कि केवल 20 से 25 लाख महिलाओं को ही राशि दी जा रही है। इस प्रकार, योजना की असलियत पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस ने सरकार से स्पष्टता की मांग की है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, “सरकार को यह बताना चाहिए कि आखिर यह अंतर क्यों है? क्या महिलाएं सिर्फ चुनावी मुद्दा हैं?” पार्टी ने बीजेपी सरकार से अपेक्षा की है कि वह इस योजना की पारदर्शिता और प्रभावशीलता पर ध्यान दे और महिलाओं के हक में सही निर्णय ले।
इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन भी जारी रहेगा, और वे सरकार के खिलाफ अपनी आवाज उठाते रहेंगे। यह मामला अब राजनीतिक चर्चा का केंद्र बन गया है।