Breaking News : छत्तीसगढ़ में बड़ा रेल हादसा : जांजगीर की ओर जा रही मालगाड़ी के 11 डिब्बे हुए डीरेल, देखिये Video

Breaking News :

Breaking News : छत्तीसगढ़ में बड़ा रेल हादसा : जांजगीर की ओर जा रही मालगाड़ी के 11 डिब्बे हुए डीरेल

जांजगीर चांपा ! छत्तीसगढ़ में एक बड़ा रेल हादसा हो गया , यह मालगाड़ी अकलतरा रेलवे स्टेशन से जांजगीर की ओर जा रही थी। जिसमें में एक मालगाड़ी के 11 डिब्बे एक के बाद एक पटरी से उतरकर इधर-उधर बिखर गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब मालगाड़ी बिलासपुर से रायगढ़ की तरफ जा रही थी !
हावड़ा मुंबई रेल मार्ग हुआ बाधित

इस घटना के बाद आसपास हड़कंप मच गया. इस हादसे का कारण हावड़ा मुंबई रेल मार्ग हुआ बाधित,. मालगाड़ी के डिरेल होने की खबर जैसे ही रेल अधिकारियों को मिली, सभी मौके पर पहुंच गए.

इस हादसे के बाद रेलवे अब इस मार्ग पर अप-डाउन वाली ट्रेनों के लिए दूसरे मार्ग पर शेड्यूल करने का विचार कर रहा है. 11 डिब्बों के पटरी से उतर जाने की वजह से अब इसका असर रेल यातायात पर काफी पड़ेगा.

वहीं प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो अकलतरा फाटक से लगभग 30 मीटर आगे निलकते ही मालगाड़ी के डिब्बे एकाएक इधर-उधर गिरने लगे. वो तो गनीमत थी कि हावड़ा-मुंबई की ओर जाने वाली कोई ट्रेन अप-डाउन लाइन पर नहीं थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि इस हादसे में अभी किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. रेल अधिकारी घटना का पता लगाने में जुट गए हैं.

वहीं इस मामले में बिलासपुर रेलवे के सीपीआरओ संतोष कुमार ने बताया कि बिलासपुर और कोरबा से सुधार कार्य के लिए टीम भेज दी गई है, और जल्द ही सुधार कार्य पूरा कर लिया जाएगा जिसके बाद सुचारू रूप से ट्रेन चालू हो जाएगी.रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटे गए है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU