kanpur latest news : सोना तस्करी मामले में बुलियन और होटल कारोबारी हिरासत में, बांग्लादेश से कानपुर लाया जा रहा था सोना

kanpur latest news :

kanpur latest news 1 करोड़ का गोल्ड और 64 लाख कैश बरामद

kanpur latest news कानपुर । कानपुर में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने सोना तस्करी मामले में नयागंज स्थित सोना-चांदी के बुलियन और होटल कारोबारी संजीव अग्रवाल व उसके दो कर्मचारियों को हिरासत में लिया है। मुगलसराय में पकड़े गए कर्मचारी के पास से दो किलो चार सौ ग्राम सोना मिला था। इसके बाद ही डीआरआई ने यहां कार्रवाई की थी। टीम उनको लखनऊ पूछताछ के लिए ले गई है। सूत्रों के मुताबिक इस मामले में कारोबारी की गिरफ्तारी भी हो सकती है।

वहीं मामले में 16 से 17 सराफ रडार पर हैं। वहीं कारोबारी के दो प्रतिष्ठानों से 57 लाख रुपये की नकदी मिली है। मंगलवार दोपहर में चार बजे के करीब लखनऊ नंबर की तीन गाडिय़ों से डीआरआई के 10 से ज्यादा अफसरों ने नयागंज के अन्नपूणा भवन स्थित बुलियन कारोबारी के प्रतिष्ठान पर छापा मारा था।

Breaking News : छत्तीसगढ़ में बड़ा रेल हादसा : जांजगीर की ओर जा रही मालगाड़ी के 11 डिब्बे हुए डीरेल, देखिये Video

टीमों ने प्रतिष्ठान संचालक के सभी स्टाफ को बाहर कर दिया और संचालक से घंटों पूछताछ की थी। पूछताछ के बाद संचालक को सिविल लाइंस के एक टॉवर स्थित आवास पर ले गई। इस दौरान सोना-चांदी के स्टाक, इन पर लगी मुहर, खरीद-फरोख्त के पर्चे आदि की जानकारी जुटाई। पूरे घर की भी छानबीन की गई थी। टीम को सोने की तस्करी के अहम सबूत भी मिले है। जिसमें बड़े पैमाने में कर चोरी की जा रही है। डीआरआई को कारोबारी संजीव अग्रवाल के घर और गद्दी से कई दस्तावेज मिले है। इन दस्तावेजों में कई कारोबारियों से लेनदेन का जिक्र है। साथ ही एक डायरी भी मिली है। इसमें कानपुर के साथ लखनऊ और कोलकाता के कारोबारियों के लेनदेन का हिसाब लिखा है। इससे डीआरआई के शिकंजे में और भी कारोबारी आ सकते हैं।

सूत्रों ने बताया कि बुलियन कारोबारी के एक कर्मचारी को कुछ दिनों पहले मुगलसराय के पास तस्करी कर लाए गए सोने के बिस्कुट के साथ पकड़ा था। उसने बताया था कि सोना नयागंज के बुलियन कारोबारी का था। उसकी निशानदेही पर लखनऊ से आई टीमों ने कार्रवाई की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU