breaking news चिन्नास्वामी स्टेडियम में भगदड़, महिला समेत 3 की मौत

breaking news

breaking news

बेंगलुरु। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के IPL में शानदार जीत का जश्न एक दुखद हादसे में तब्दील हो गया. भारी भीड़ के बीच मची भगदड़ में तीन लोगों की मौत हो गई है, जिनमें एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं.

यह हादसा तब हुआ जब हजारों की भीड़ RCB के प्लेऑफ में पहुंचने और जीत का जश्न मनाने के लिए स्टेडियम में उमड़ी थी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जश्न के दौरान स्टेडियम के बाहर और अंदर अचानक भीड़ बेकाबू हो गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई. कई लोग कुचल गए और दर्जनों घायल हो गए. घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.

आपातकालीन सेवाएं मौके पर मौजूद हैं और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. हादसे के पीछे आयोजकों की लापरवाही और भीड़ नियंत्रण में चूक की आशंका जताई जा रही है. पुलिस प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहा है. अभी तक मृतकों की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है.