Breaking : डेंगू, पीलिया, डायरिया, मलेरिया के बाद अब स्वाइन फ़्लू कहर, देखिये VIDEO

Breaking :

Ramesh Gupta

Breaking :  डेंगू, पीलिया, डायरिया, मलेरिया के बाद अब स्वाइन फ़्लू कहर

 

 

Breaking :  दुर्ग/ भिलाई । जहां लगातार बदलते मौसम के कारण अब दुर्ग जिले में डेंगू, पीलिया, डायरिया, मलेरिया के बाद अब स्वाइन फ़्लू ने भी दुर्ग जिले में दस्तक दे दी है, स्वाइन फ्लू से मरीज की मौत होने के बाद दो और मरीज मिले है, यह मरीज वीआईपी नगर रिसाली और सेक्टर 2 के हैं, इसके पहले रिसाली की एक वृद्ध महिला की स्वाइन फ्लू के कारण मौत हो गई थी नए मरीज को सेक्टर-9 अस्पताल में दाखिल किया गया है, उनका वहां इलाज चल रहा है, जिसके बाद अब स्वास्थ विभाग भी अलर्ट मोड पर है, टीम ने घर-घर जाकर दस्तक देना और सर्वे करना शुरू कर दिया है।

Breaking :  दरअसल दुर्ग जिले के रिसाली स्थित मैत्री नगर में स्वाइन फ्लू से एक की मौत के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग ने मृतक के घर के आसपास 150 घरों का सर्वे किया, दो मरीज स्वाइन फ्लू के और मिले हैं, उनका इलाज सेक्टर 9 अस्पताल में चल रहा है। वही सेक्टर-9 अस्पताल में कर्मचारी मरीज व आने वाले रिश्तेदार भी मास्क लगाए नजर आ रहे है। स्वाइन फ्लू को लेकर लोगों में दहशत है मौसम में बदलाव की वजह से शहर में वायरल फीवर व खांसी, सर्दी की शिकायत है।

ऐसे मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। स्वाइन फ्लू वायरस के कारण होने वाला श्वसन रोग है। यह सूवरों के सांस लेने वाले तंत्र को संक्रमित करता है। आम तौर पर यह मौसमी फ्लू की तरह ही होता है। चेहरा से होकर, इसका वायरस मनुष्य के शरीर में प्रवेश करता है। संक्रमित मरीज अगर किसी चीज को छूता है और बाद में उसको कोई दूसरा व्यक्ति छूता है।

Sakti Latest News Today : किसानों के पशुओं को चिकित्सा मुहैया कराने के लिए मोबाइल यूनिट वाहन आरंभ, देखिये VIDEO

 

Breaking :  इसके बाद हाथ को अपनी आंख, मुंह या नाक को छूता है, तब भी वह स्वाइन फ्लू से संक्रमित हो सकता है। फ्लू हवा में है, इस वजह से इसका संक्रमण आसान हो गया है। चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पियाम सिंह ने बताया कि स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए खास ध्यान देने की जरूरत है। लोगों को स्वच्छता पर खास ध्यान देना है। इसमें छींकते वक्त नाक को ढंकना, खांसते वक्त रूमाल का इस्तेमाल करना, स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए आंख, नाक, मुंह को छूने से बचना चाहिए।

बाइट- पियाम सिंह, चिकित्सा अधिकारी दुर्ग

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU