Saraipali Big News स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सरायपाली का परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट

Saraipali Big News

 Saraipali Big News 10 वीं का 98 व 12 वीं का 96 प्रतिशत परिणाम

 

 Saraipali Big News सरायपाली। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं परीक्षा परिणाम में स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सराईपाली के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। परीक्षा प्रभारी नरेश पटेल एवं प्रवीण तिवारी ने बताया की कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम 98.30 प्रतिशत , 12 वीं विज्ञान समूह का 95.55 प्रतिशत एवं 12 वीं कॉमर्स का 100 प्रतिशत रहा। कक्षा 10 वीं में कु. भारती पटेल ने 95.67 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान पर कु. सिद्धि गर्ग 94.33 एवं तृतीय स्थान पर कु. तमन्ना पटेल 93.83 प्रतिशत प्राप्त किया।

 Saraipali Big News कक्षा 12 वीं विज्ञान समुह में कु. निहारिका मिर्धा 83.80 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान, कु. पूजा पटेल 82.00 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान एवं कु. चांदनी साहू ने 80.80 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार 12 वीं कॉमर्स में चन्दन साहू 80.80 प्रतिशत के साथ प्रथम, मिहिर अग्रवाल 78.40 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान एवं निलेश पटेल 77.00 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 10वीं में 59 विद्यार्थियों में से 48 कक्षा 12 वीं विज्ञान समुह में 45 विद्यार्थियों में से 29 एवं 12 वीं कॉमर्स में 20 में से 16 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त किया है।

Saraipali Big News  विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार पटेल ने विद्यार्थियों की सफलता पर उन्हें बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी हैं। साथ ही अपने अधीनस्थ सभी शिक्षकों को उनके सफल मार्गदर्शन के लिए बधाई दी है।

Narayanpur जिला पंचायत सीईओ अपर कलेक्टर ने किया मेरिट सूची में आने वाले बच्चों को सम्मानित

विद्यार्थियों की सफलता पर विद्यालय के शिक्षक लता साहू, महेश नायक, प्रदीप नारायण सेठ, मीना एस. प्रकाश, नरेश पटेल, जालंधर वर्गे, सुब्रत प्रधान, रेखा पुरोहित, प्रवीण तिवारी, दिनेश कर, लक्ष्मी चौधरी, उमा नायक, हरीश चौधरी, कु. ज्योति सलूजा, शिवेन्द्र सिंह, कु. मौसमी माथुर, मंजिला चौधरी, हिमाद्री प्रधान, नेहा दास, गुलाब चौहान, साकेत रजवाड़े एवं समस्त स्टॉफ नेविद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU