B M Shah Hospital and Research Center Bhilai बी एम शाह हॉस्पिटल में कल सभी विभागों की OPD रहेगी फ्री, 10वें स्थापना दिवस पर मैनेजमेंट का ऑफर

B M Shah Hospital and Research Center Bhilai

रमेश गुप्ता

 

B M Shah Hospital and Research Center Bhilai बी एम शाह हॉस्पिटल में कल सभी विभागों की OPD रहेगी फ्री, 10वें स्थापना दिवस पर मैनेजमेंट का ऑफर

B M Shah Hospital and Research Center Bhilai भिलाई। शहर के प्रतिष्ठित अस्पताल बी एम शाह हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में 11 मई को सभी विभागों की ओपीडी नि:शुल्क रहेगी। प्रबंधन द्वारा अस्पताल के 10वें स्थापना दिवस के मौके पर यह स्पेशल ऑफर दिया जा रहा है। बीएम हॉस्पिटल अपनी स्थापना की 10वीं वर्षगांठ 12 मई रविवार को मना रहा है और इस दिन को खास बनाने के लिए प्रबंधन द्वारा एक दिन पहले यानी 11 मई शनिवार को सभी विभागों की ओपीडी फ्री की जा रही है।

बता दें बी एम शाह हॉस्पिटल भिलाई में श्रेष्ठ और अनुभवी डॉक्टर्स व सर्जनों की टीम लगातार अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैय्या करा रही है। अस्पताल साल दर साल उन्नत स्वास्थ्य सेवाओं के कारण दुर्ग जिले के साथ ही दीगर जिलों में भी अपनी पैठ बना रखी है। बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए 10 वीं वर्षगांठ के अवसर पर 11 मई 2024 को सभी विभागों की ओपीडी नि:शुल्क रहेगी।

B M Shah Hospital and Research Center Bhilai इस दौरान न्यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, कार्डियोंलॉजी, गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी, यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी, मेडिसीन, जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, हड्डी रोग, ईएनटी, प्रसूति एवं स्त्री रोग, शिशु रोग, नेत्र रोग, चर्म रोग, छाती एवं टीबी रोग व दंत रोग आदि की ओपीडी निःशुल्क रखी गई है।

Chhattisgarh Government संचालक एवं कलेक्टर द्वारा ली गई नियद नेल्लानार कार्यक्रम की समीक्षा बैठक 

हॉस्पिटल के ट्रस्टी रवि विजय शाह, मेडिकल डायरेक्टर डॉ. जय तिवारी व डायरेक्टर ऑपरेशन डॉ. अरुण मिश्रा, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. राहुल सिंह, सीईओ विमल मल्होत्रा ने 10 वीं वर्षगांठ पर सभी के सहयोग एवं विश्वास के लिए आभार व्यक्त किया एवं जनता से निः शुल्क शिविर का लाभ उठाने अपील की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU