Bomb Threat
श्री राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. श्री राम मंदिर ट्रस्ट को एक ईमेल के माध्यम से यह धमकी दी गई है. यूपी एटीएस और साइबर सेल इस ईमेल की ट्रेसिंग और सेंडर की पहचान करने में जुट गए हैं.
धमकी भरा यह ईमेल सोमवार की श्री राम मंदिर ट्रस्ट के मेल पर सुबह भेजा गया था. यह मेल तमिलनाडु से किसी अनजान शख्स ने अंग्रेजी भाषा में भेजा था. हालांकि उसकी पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है. राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को सूचना दी.
यह भी पढ़ें:
उत्तर प्रदेश के कई जिला मुख्यालयों को भी उड़ाने की धमकी
इसके आलावा उत्तरप्रदेश के बाराबांकी, फिरोजाबाद, अलीगढ़ समेत कई जिला मुख्यालयों को भी बम से उड़ाने की धमकी दी है.