BJP MLAs भाजपा विधायकों का वाक आउट के बदले में तृणमूल ने भी की डोंट टच माई बॉडी के फ्लेक्स के साथ की नारेबाजी

BJP MLAs

BJP MLAs भाजपा विधायकों का वाक आउट

BJP MLAs
BJP MLAs भाजपा विधायकों का वाक आउट के बदले में तृणमूल ने भी की डोंट टच माई बॉडी के फ्लेक्स के साथ की नारेबाजी

BJP MLAs कोलकाता । नवान्न अभियान के लेकर जहां भाजपाइयों की धड़ पकड़ जारी है वहीं विधानसभा में आज भाजपा विधायकों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए वाक आउट किया तो बदले में तृणमूल के द्वारा भी भाजपा को विरोध प्रदर्शन का जवाब विरोध प्रदर्शन से दिया। कुल मिला कर विधनसभा परिसर में आज राजनीतिक हंगामा होता रहा।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

BJP MLAs शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में भाजपा विधायकों ने आज बंगाल विधानसभा में भ्रष्टाचार के खिलाफ जमकर नारेबाजी व विरोध प्रदर्शन किया। विधानसभा स्पीकर द्वारा भाजपा के कार्य स्थगन प्रस्ताव को खारिज किए जाने के बाद विधायकों ने सदन से बाहर निकाल कर विधानसभा परिसर में जमकर प्रदर्शन किया।

BJP MLAs इस दौरान भाजपा विधायकों ने तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ चोर धरो, जेल भरो के जमकर नारे लगाए।भाजपा द्वारा विधानसभा में भ्ष्टाचार पर मुलतवी प्रस्ताव आने की मांग पर जब अध्यक्ष विमान बनर्जी ने कहा कि मामला विचाराधीन है तो भाजपा विधायकों ने सदन में ही नारेबाजी शुरू कर दी। जिसके जवाब में तृणमूल विधायकों ने भी डोंट टच माई बॉडी आईएम मेल का फ्लेक्स लिए नारेबाजी शुरू कर दिया।

BJP MLAs आज विधानसभा में तृणमूल विधायकों ने भी बदले में विरोध किया। वह लोग बड़े-बड़े पोस्टरों के साथ नजर आए। तृणमूल विधायकों के पोस्टर में लिखा था, ‘डोंट टच माय बॉडी’, आई एम मेल, । तृणमूल विधायकों ने चोर,चोर,चोर है शिशिर बाबू के बेटा का नारा लगाया लगाया।

 

BJP MLAs
BJP MLAs भाजपा विधायकों का वाक आउट के बदले में तृणमूल ने भी की डोंट टच माई बॉडी के फ्लेक्स के साथ की नारेबाजी

BJP government भाजपा सरकार आदिवासी विरोधी : कमलनाथ

BJP MLAs मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने कहा कि, इससे पहले हमलोगों ने इस तरह का मामला नहीं देखा है। वहीं विधायक मदन मित्रा ने भी शुभेंदु अधिकारी के महिला पुलिस कर्मी को लेकर नवान्न अभियान के दौरान उक्त कथन को लेकर सवाल खड़े किये।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU