BJP Trinamool भाजपा ने लगाया तृणमूल नेता पर 200 करोड़ की हेरोइन मंगवाने का आरोप

BJP Trinamool

BJP Trinamool भाजपा ने लगाया तृणमूल नेता पर 200 करोड़ की हेरोइन मंगवाने का आरोप

BJP Trinamool
BJP Trinamool भाजपा ने लगाया तृणमूल नेता पर 200 करोड़ की हेरोइन मंगवाने का आरोप

BJP Trinamool  कोलकाता । बिते दिनों गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) और राजस्व खुफिया निदेशालय ने कोलकाता पोर्ट के पास 200 करोड़ की हेरोइन जब्त किया था। उक्त जब्त किये गये करीब 40 किलो हेरोइन कंटेनर में 36 गियर बॉक्स में छिपाकर लाई गई थी।

लगभग पांच दिन के बाद उक्त हेरोइन बरामदगी मामले को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने ऐसे गंभीर आरोप आज लगाये है कि, जिससे सनसनी फैल गई है।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

BJP Trinamool  प्रदेश भाजपा के आरोपों के अनुसार हेरोइन एक तृणमूल कार्यकर्ता को आपूर्ति करने के लिये लाया गया था। उक्त मादक को शरीफुल इंटरप्राइजेज के लिये लाया गया था। बीजेपी का दावा है कि उक्त संस्थान का मालिक शरीफुल इस्लाम मोल्ला तृणमूल से जुड़ा है। यह भी दावा किया गया है कि शरीफुल संदेशखली ब्लॉक 1 और 2 तृणमूल अध्यक्ष शिबू हाजरा और शेख शाहजहांन का करीबी हैं।

BJP Trinamool  भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और महासचिव जगन्नाथ चटर्जी ने आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में यह उक्त दावा किया है। उन्होंने यह भी दावा किया है कि राज्य के दो मंत्री इस मादक पदार्थ तस्करी की घटना में शामिल हैं।

आज प्रदेश भाजपा ने यह भी दावा किया कि उक्त 40 किलो हेरोइन को गियर बॉक्स में छुपा कर कंटेनर से पोर्ट में लाया गया था। इस दौरान भाजपा नेताओं ने मामले से जुड़े कथित दस्तावेज भी पेश किया गया।

BJP Trinamool
BJP Trinamool भाजपा ने लगाया तृणमूल नेता पर 200 करोड़ की हेरोइन मंगवाने का आरोप

BJP Trinamool   भाजपा ने आरोप लगाया कि, पिछले साल मई में विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद इस हेरोइन को बुक किया गया था। कथित तौर पर यह हेरोइन पिछले मार्च में दुबई से कोलकाता आई थी। यह हेरोइन कुल 605 पैकेट और 2500 किलो स्पेयर पार्ट में लायी गई थी। लेकिन हेरोइन कोलकाता पोर्ट में पड़ी थी, लेकिन शरीफुल मोल्ला ने सितंबर तक इसे नहीं लिया।

भाजपा का दावा है कि प्रदूषण प्रमाण पत्र की समस्या का हवाला देकर हेरोइन को पोर्ट से नहीं ले जाया गया। बाद में 9 सितंबर को गुजरात एटीएस ने तलाशी ली और कंटेनर को जब्त कर हेरोइन बरामद कर लिया। भाजपा का आरोप है कि बीएसएसएफ द्वारा शरीफुल के घर छापे मारे गये थे लेकिन वह नहीं मिला।

BJP Trinamool   बीजेपी को डर है कि शरीफुल बांग्लादेश भाग गया होगा। सुकांत मजूमदार ने आरोप लगाया कि मादक के कारोबार के लिये शरीफुल ने 100 करोड़ रुपए लगाये थे लेकिन सवाल उठ रहा है कि इतना पैसा उसके पास कहां से आया।

मजूमदार ने आरोप लगाया की हेरोइन के पकड़े जाने के बाद शरीफुल के एक करीबी तृणमूल नेता संदेशखली ब्लॉक 2 के तृणमूल अध्यक्ष शेख शाहजहांन ने राज्य के एक मंत्री के साथ 17 से 18 बार बैठक की थी। इधर इस गंभीर आरोप का खण्डन करते हुए तृणमूल ने दावा किया है कि यह आरोप पूरी तरह से झूठ है। पार्टी विधायक इदरीस अली ने दावा किया, लगाए गए सभी आरोप झूठे है।

BJP MLAs भाजपा विधायकों का वाक आउट के बदले में तृणमूल ने भी की डोंट टच माई बॉडी के फ्लेक्स के साथ की नारेबाजी

भाजपा के इस झूठे आरोप पर कोई उन पर विश्वास नहीं करेगा। उक्त आरोप को लेकर तृणमूल प्रवक्ता कुणाल घोष ने भी हमला बोला। उन्होंने कहा, नशीले पदार्थों की तस्करी की रानी उन्हीं के दल में है। बीजेपी को देखिए, उनका एक नेता गोल्ड लोन का धंधा कर रहा है। अगर वह उक्त नेता का नाम नहीं बताते तो हम नाम सार्वजनिक कर देंगे।

इधर तृणमूल नेता शेख शाहजहांन ने कहा, कि जिस तरह से आरोप लगाये गये है अगर भाजपा साबित नहीं कर पाती है तो वह कानून का सहारा लेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU