Bjp Latest News असंवेदनशील नेताओं की जमात बन गई है बिहार सरकार : भाजपा

Bjp Latest News

Bjp Latest News चंपारण में 100 से अधिक राइस मिल

Bjp Latest News पटना  !  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बिहार की नीतीश सरकार के केवल अरवा चावल की खरीद पर लगायी गयी रोक पर पुनर्विचार की जरूरत बताते हुए आज कहा कि प्रदेश की मौजूदा सरकार असंवेदनशील नेताओं की जमात बन गई है।


Bjp Latest News बिहार भाजपा के अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने शुक्रवार को यहां बिहार सरकार को संवेदना से शून्य बताया और कहा कि सरकार में बैठे लोग आज इतने मतिशून्य हो चुके हैं कि अब यह आम जनता के खान-पान को भी अपने नियन्त्रण में लेना चाहते हैं।

जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानों के लिए अरवा चावल की खरीद पर रोक लगा रहे इन लोगों को यह तक नहीं पता कि बिहार के पटना, नालंदा जैसे कई जिलों में उसना चावल की मांग अधिक है तो पूर्वी-पश्चिमी चंपारण जैसे कई जिलों के लोग अरवा चावल खाना पसंद करते हैं। जिन जिलों में लोग सैंकड़ों वर्षों से अरवा चावल खाते आ रहे हैं उन्हें जबरन उसना चावल खाने पर मजबूर कैसे किया जा सकता है।


Bjp Latest News डॉ. जायसवाल ने कहा कि सरकार को यह भी नहीं पता कि बिहार में अधिकांश मिलें अरवा का ही उत्पादन करती हैं, उदाहरण के लिए चंपारण में 100 से अधिक राइस मिल हैं जिनमें से सिर्फ दो ही उसना चावल तैयार करते हैं।

दोनों चावलों के उत्पादन के लिए अलग-अलग मशीनों का उपयोग तथा निबंधन होता है। ऐसे में सरकार का तुगलकी फरमान न केवल राज्य की अधिकांश मिलों का भट्ठा बैठा देगी बल्कि उनमें काम करने वाले मजदूरों और उन्हें धान बेचने वाले किसानों के सामने भूखों मरने की नौबत भी आ जाएगी।


Bjp Latest News भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार के इस अविवेकपूर्ण निर्णय से चावल की कालाबाजारी भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि जो लोग उसना चावल नहीं खाते हैं वह या तो चावल का उठाव कर उसे बेचने पर मजबूर होंगे या उठाव न होने पर ऊपर ही ऊपर बेच दिया जाएगा।


डॉ. जायसवाल ने कहा कि सरकार एक के बाद एक जिस तरह के काम कर रही है उससे राज्य का भविष्य एक बार फिर से डावांडोल होता जा रहा है।

Bjp Latest News इन्हें लोगों की रसोई में झांकने के लिए समय है लेकिन राज्य पर राज कर रहे अपराधियों के खिलाफ कारवाई करने में भय लगता है। इनके आचरण से ऐसा प्रतीत होता है कि इन्होने एक बार फिर से राज्य का नाम खराब करने की कसम खा ली है।

डर इस बात का है कि कहीं भविष्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आलू-बैंगन को सेहत के लिए खराब बताते हुए कहीं उनपर भी प्रतिबंध न लगा दें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU