You are currently viewing Attack : बीजेपी नेता सुल्ताना खान पर बीच सडक़ धारदार हथियार से अटैक
Attack : बीजेपी नेता सुल्ताना खान पर बीच सडक़ धारदार हथियार से अटैक

Attack : बीजेपी नेता सुल्ताना खान पर बीच सडक़ धारदार हथियार से अटैक

Attack : कार रोककर धारदार हथियार से हमला

Attack : मुंबई । बीजेपी की अल्पसंख्यक महिला प्रदेश अध्यक्ष सुल्ताना खान पर बीती रात 11 बजे अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया।

बताया जा रहा है कि सुल्ताना खान पर ये हमला उस वक्त हुआ, जब वे अपने पति के साथ किसी डॉक्टर से मिलने जा रही थी।

Attack : इस घटना में खान को चोटें आई हैं। घटना के बाद पुलिस भी सक्रिय हो गई है। हालांकि, खबर है कि हमले से घबराईं भाजपा नेत्री ने बयान तक  दर्ज नहीं कराया है। फिलहाल, हमलावरों की भी अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।


Attack : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खान पर हमला रविवार रात करीब 11 बजे हुआ। खबर है कि हमलावरों ने भाजपा नेत्री की कार रोककर धारदार हथियार से हमला किया है।

Attack : इस दौरान उनके पति को भी हमलावरों ने गालियां दी। उन्होंने बताया कि मीरा रोड पर दो बाइक सवारों ने उनकी गाड़ी को रोका और गालियां देते हुए खान पर हमला कर दिया।

घायल हुईं खान ने जब शोर मचाया तो मौके पर भीड़ इकठ्ठी हुई। हालांकि, तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और उन्हें इंदिरा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने बताया है कि भाजपा नेत्री का बयान सोमवार को दर्ज किया जाएगा। खबर है कि इस घटना में खान के हाथ में दो जख्म लगे थे।

also read : highway :  10 घंटे बाद वाहनों की आवाजाही के लिए खोला गया बदरीनाथ हाईवे

फिलहाल, हमलावर कौन थे? सुल्ताना खान पर यह हमला क्यों किया गया? जैसे सवालों के जवाब नहीं मिल सके हैं। पति पार्टी के अंदरूनी मामलों को लेकर भी शक जाहिर कर रहे हैं।

also read : https://jandhara24.com/news/107120/google-doodle-pays-tribute-on-oskar-salas-112th-birthday/

Leave a Reply