BJP Ajja Morcha : तेंदुपत्ता संग्राहकों के साथ हो रहे अन्याय व अत्याचार को लेकर भाजपा अजजा मोर्चा ने किया वन मंडल कार्यालय का घेराव

BJP Ajja Morcha

BJP Ajja Morcha भूपेश सरकार से प्रदेश का कोई वर्ग खुश नही – भाजपा नेता

BJP Ajja Morcha नारायणपुर– तेन्दूपत्ता संग्राहकों के साथ हो रहे अन्याय और अत्याचार को लेकर भारतीय जनता पार्टी अजजा मोर्चा द्वारा वनमंडल कार्यालय का घेराव कर मुख्यमंत्री के नाम से एसडीओ फारेस्ट को ज्ञापन सौंपा।भाजपा कार्यालय से पैदल मार्च करते हुए हाथो में पार्टी का झंडा व भूपेश सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए रवाना हुए कार्यकर्ताओ व संग्राहकों को वनमंडल कार्यालय गेट के सामने ही पुलिस ने बैरिकेटिंग कर रोक लिया व मौक़े पर ही भाजपा नेताओं ने एसडीओ फारेस्ट को ज्ञापन सौपा।

BJP Ajja Morcha इस दौरान भाजपा अजजा मोर्चा जिलाप्रभारी सोमेश सोरी, कार्यकारी भाजपा जिलाध्यक्ष रतन दुबे व भाजपा अजजा मोर्चा जिलामहामंत्री द्वय सुकमन कचलाम, प्रभुलाल दुग्गा ने कहा कि ज़ब से प्रदेश में कांग्रेस कि बनी है,तबसे हर वर्ग के अन्याय व अत्याचार हो रहा है।

 

प्रदेश का कोई वर्ग इस सरकार से खुश नही है। पूर्वती भाजपा सरकार में तेन्दूपत्ता की खरीदी 15 दिनों तक होती थी जिसे घटाकर भुपेश सरकार ने 1 से 3 दिन कर दिया है। दूसरी ओर भाजपा सरकार के दौरान मिलने वाली तेन्दूपत्ता संग्राहक परिवारों को मिलने वाली अन्य सुविधाओं को भी कांग्रेस सरकार ने बंद कर दिया है।

हमारी प्रमुख मांग तेन्दूपत्ता खरीदी 15 दिन का किया जाये, पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की भांति तेन्दूपत्ता
बोनस प्रदान किया जाये तथा पिछले 4 वर्षों का अप्राप्त बोनस भी दिया जाये। तेन्दूपत्ता संग्राहकों को जीवन बीमा, चरण पादुका और साड़ी तथा संग्राहक परिवार के पढ़ाई करने वाले बच्चों को छात्रवृत्ति जैसी सुविधाऐं पूर्व की भांति प्रदान किया जावे। राष्ट्रीय अभ्यारण्य क्षेत्रों में निवासरत जनजाति परिवारों को पूर्व की भांति मुआवजा मिलना चाहिए।

District Education Office : जिला शिक्षा कार्यालय में जीरम घाटी के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि 

जनघोषणा पत्र के अनुरूप तेन्दूपत्ता प्रबंधकों को तृतीय वर्ग कर्मचारी घोषित किया जाये। जनघोषणा पत्र के अनुरूप तेन्दूपत्ता फड मुशियों को 12000 रू.वार्षिक मानदेय प्रदान किया जाये। इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष बृजमोहन देवांगन, भाजपा नेता संजय नंदी,सोनू कोर्राम,जयप्रकाश शर्मा, संतनाथ उसेंडी,प्रताप मंडावी, पंकज जैन, सुदीप झा, जैकी कश्यप,मंगड़ूराम नुरेटी,मनोज चालकी, शांतु दुग्गा, राकेश कावड़े, अख्तर अली,सुकमन उइके, कार्तिक पढ़िहार, प्रितेश जैन कुलेश्वर सलाम, पंडीराम सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी,कार्यकर्त्ता व संग्राहक गण उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU