Biranpur : ग्राम बीरनपुर में 06 लोगों की कथित मृत्यु की खबर भ्रामक, 02 लोगो की ही हुई है मृत्यु

Biranpur

Biranpur ग्राम बीरनपुर में 06 लोगों की कथित मृत्यु की खबर भ्रामक, 02 लोगो की ही हुई है मृत्यु

Biranpur
Biranpur : ग्राम बीरनपुर में 06 लोगों की कथित मृत्यु की खबर भ्रामक, 02 लोगो की ही हुई है मृत्यु

Biranpur बेमेतरा !  कुछ सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर बीरनपुर ग्राम में 06 लोगों की कथित मृत्यु की अफ़वाह फैलायी जा रही है। जो की भ्रामक है। वास्तविकता यह है कि आज ग्राम बीरनपुर में 02 व्यक्तियों का शव पुलिस द्वारा बरामद कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

https://jandhara24.com/news/152285/breaking-news-rahul-gandhi-will-visit-wayanad-for-the-first-time-today-after-losing-the-membership-of-parliament-know-what-will-be-special/

Biranpur प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम में सत्यापन कराये जाने पर ग्राम से किसी व्यक्ति के ला पता होने कि सूचना नहीं है। कलेक्टर पी. एस. एल्मा ने आमजनों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर चल रही कुछ भ्रामक खबरों पर बिना सत्यापन के विश्वास ना करे और ना ही इसे फ़ॉरवर्ड करे।

Dantewada जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड के संयुक्त टीम के द्वारा किया गया बच्चें का सफलता पूर्वक  इलाज 

वहीं पुलिस अधीक्षक .. ने कहा है कि यदि कोई भी व्यक्ति व्हाटसएप, ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि सोशल मिडिया के माध्यम से भ्रामक व असत्य खबरें पोस्ट / फारवर्ड / कमेंट एवं शेयर करता है जिससे लोक शांति पर प्रतिकुल प्रभाव हो तो उस व्यक्ति के विरूध्द भारतीय दंड संहिता 1860 एवं सूचना प्रोद्यौगिकी अधिनियम 2000 में बने प्रावधानों के तहत् कठोर कार्यवाही की जावेगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU