Biogas plant : बरेली में बायोगैस प्लांट में रिसाव से पांच बेहोश, एक की मौत

Biogas plant :

Biogas plant :  बरेली में बायोगैस प्लांट में रिसाव से पांच बेहोश, एक की मौत

 

Biogas plant :  बरेली !  बरेली में बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम भोजपुर रामनाथ में प्राइवेट एक बायोगैस प्लांट में गैस रिसाव हो गया है और इसमें पांच मजदूर बेहोश हो गए है। उपचार के दौरान बिहार निवासी एक मजदूर की मौत हो गई।


उपजिलाधिकारी सदर रतनिका श्रीवास्तव ने घटनास्थल का दौरा किया और वापस आने के बाद बताया कि प्रशासन पूरे मामले की जांच करा रहा है। । उन्होंने बताया कि बरेली में बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के भोजपुर रामनाथ गांव में एक बायोगैस प्लांट है। यहां मंगलवार देर रात गैस रिसाव से पांच मजदूर बेहोश हो गए। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। गैस रिसाव के चलते मचे हड़कंप बाद प्लांट मालिक ने मजदूरों को आनन फानन में शहर के एक मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। यहां उपचार के दौरान बिहार में जिला वैशाली थाना वैशाली क्षेत्र ग्राम फूलाल निवासी रिशु पुत्र शिव कुमार (20) मौत हो गई। गैस रिसाव से बीमार पड़े अन्य मजदूरों का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।

Biogas plant :   पुलिस मृतक के परिजनों से संपर्क कर रही है। सीओ ने थाना पुलिस के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रशासन ने पूरे मामले की जांच कराने को कहा है। बेहोश हुए मजदूर को बेहतर इलाज हेतु आदेश दिए गए है। बिथरी इंस्पेक्टर संजय तोमर ने बताया कि पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है।

Assembly Elections : दशहरे के बाद विधानसभा चुनाव प्रचार पकड़ा जोर….

इन मजदूरों का चल रहा इलाज मेडिकल कॉलेज में प्रिंस (22) पुत्र अवधेश गोंड निवासी पिपरिच (गोरखपुर), आसिफ (22) उर्फ आरिफ पुत्र जान मोहम्मद निवासी ग्राम भोजपुर बिथरी चैनपुर, इरशाद (26) पुत्र सुल्तान बेग निवासी भगवतीपुर राजाराम बिथरी चैनपुर, शशिकांत (27) पुत्र पप्पू कुमार निवासी ग्राम बनिया थाना सरैया मुजफ्फरपुर (बिहार) उपचार चल रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU