Assembly Elections : दशहरे के बाद विधानसभा चुनाव प्रचार पकड़ा जोर….

Assembly Elections

Assembly Elections

 

Assembly Elections : दशहरे के बाद विधानसभा चुनाव प्रचार जोर पकड़ा 7 नवंबर को राजनांदगांव सहित छत्तीसगढ़ की 20 सीटों में पहले चरण के लिए मतदान है।प्रथम चरण के लिए चुनाव में टिकटों की घोषणा नवरात्रि और दशहरे के बीच में हुई है।

Aishwarya Rai Birthday Today : 50 साल की हुईं ऐश्वर्या राय बच्चन…जन्म दिन के मौके पर जानें कुछ खास बातें

Assembly Elections : जिसकी कारण आप वोटर का ध्यान पूरा-पूरा त्योहारों में था।
दशहरा के बाद चुनाव का माहौल बनना चालू हुआ है। चुनाव को 7 दिन शेष रह गए ह।

राजनंदगांव विधानसभा एक वीआईपी सीट है जहां पर एक तरफ पूर्व सीएम रमन सिंह चुनाव लड़ रहे हैं तो रमन सिंह भी चुनाव में जमकर मेहनत कर रहे हैं रोज राजनांदगांव के वार्ड और गांव में प्रचार करते पूर्व सीएम रमन दिख रहे हैं

दूसरी तरफ गिरीश देवांगन जो सीएम भूपेश बघेल के करीबी हैं चुनाव लड़ रहे हैं।

आज गिरीश देवांगन पार्षद अमीन होददा वार्ड नंबर 30 में चुनाव प्रचार करते दिखे।

आपको बता दे कि इस वार्ड में पहली बार आजादी के बाद कांग्रेस पार्टी ने पार्षद चुनाव जीता है
इसलिए यह वार्ड कांग्रेस के लिए बड़ा महत्वपूर्ण है।

https://jandharaasian.com/madhya-pradesh-foundation-day-2023/

सालों से पार्षद का चुनाव वार्ड नंबर से भाजपा का प्रत्याशी जीतेते आया है।

एक तरफ रमन सिंह चुनाव प्रचार में वार्ड वार्ड घूम रहे हैं तो दूसरी तरफ गिरीश देवांगन भी वार्ड वार्ड घूम रहे हैं।

चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी गिरी देवांगन ने बताया कि राजनांदगांव पुराना जिला है अभी तक यहां पर औद्योगिक विकास की कमी रही है रमन सिंह 15 साल मुख्यमंत्री रहे लेकिन उद्योग नहीं खुले ।

एशियन न्यूज से बात करते हुए गिरीश देवांगन ने कहा कि अगर सरकार आती है तो राजनांदगांव में होलसेल कोरिडोर बनना चाहिए।

राजनांदगांव राष्ट्रीय राजमार्ग में जुड़ा है मुख्य रेलवे लाइन से जुड़ा है ।

साथ ही साथ में महाराष्ट्र और एमपी का बॉर्डर राजनांदगांव से टकराता है। राजनांदगांव में प्रबल औद्योगिक विकास संभावना है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU