Bilaspur Municipal : देवकीनंदन चौक से गोल बाजार तक अतिक्रमण दस्ते की कार्रवाई,पीली पट्टी के बाहर खड़ी गाड़ियों पर जुर्माना

Bilaspur Municipal :

Bilaspur Municipal :  देवकीनंदन चौक से गोल बाजार तक अतिक्रमण दस्ते की कार्रवाई

 

Bilaspur Municipal :  बिलासपुर। बार बार समझाइश के बाद भी गोलबाजार और सदर बाजार के दुकानदार सड़क पर अतिक्रमण करना नहीं छोड़ रहे हैं। वही इसको देखते हुए अतिक्रमण दस्ता ने सख्ती बरतते हुए देवकीनंदन चौक से गोलबाजार तक के सभी दुकानों के विज्ञापन बोर्ड जब्त कर लिया गया। इसके अलावा शहर के अन्य मुख्य सड़कों से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई है।

Bilaspur Municipal : सोमवार को देवकीनंदन चौक से गोलबाजार तक कार्यवाही करते हुए सड़क पर विज्ञापन बोर्ड रखने वाले दुकानदारो के विज्ञापन बोर्ड जब्त कर लिया गया है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि अब आने वाले दिनों बाहर रखे सामान भी जब्त किया जाएगा। साथ श्रीकांत वर्मा मार्ग में गलत ढंग से पीली पट्टी के बाहर गाड़ी खड़ी गाड़ियों से जुर्माना वसूला गया है। वही अतिक्रमण दस्ता की दूसरी टीम पूरे शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने का अभियान पर रही।

Related News

 

Bilaspur Vishal Electronic : विशाल इलेक्ट्रॉनिक में बाल मजदूरी करने की पुष्टि, दुकान संचालक को नोटिस , 7 दिनों के अंदर मांगा जवाब

Bilaspur Municipal :  इस दौरान सबसे पहले नेहरू चौक से मुंगेली नाका चौक तक ठेले व गुमटियों को हटाया गया। इसके बाद मुंगेली नाका चौक से उसलापुर तक दुकानों द्वारा सड़को पर गाड़े गए अवैध बोर्ड को उखाड़ कर जब्त किया गया है। इस दौरान ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की गई। जो बार बार चेतावनी के बाद भी सड़को पर दुकान लगाना नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसे लोगों का सामान जब्त कर लिया गया है।

Related News