Bilaspur Latest News : सीताकुंड जयरामनगर में माता बंजारी धाम चैत्र नवरात्रि में भक्तों ने धूमधाम से मनाया और आस्था का केंद्र बना हुआ हैं।

Bilaspur Latest News : सीताकुंड जयरामनगर में माता बंजारी धाम चैत्र नवरात्रि में भक्तों ने धूमधाम से मनाया और आस्था का केंद्र बना हुआ हैं।

 

Bilaspur Latest News : बिलासपुर :- प्राचीन मंदिर मां बंजारी धाम सीताकुंड जयरामनगर,बिलासपुर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र नवरात्र को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया है। माता रानी के दरबार में हर समाज हर वर्ग के लोगो से माथा टेखा व हर वर्ग के लोगों की खुशहाली मंगल कामना की पार्थना की हेतु अखंड ज्योति कलश का स्थापना भी किया गया है।

https://jandhara24.com/news/148755/gunji-kilkari-in-108-sanjivani-express-and-new-tender-of-mahtari-express-released-know-the-whole-matter/

Bilaspur Latest News : जिसमें तेल ज्योति, घी ज्योति, स्थापित कर मां बंजारी का आशीर्वाद लिया जाता है। साथ ही इस दौरान नौ दिनों तक संगीत कीर्तन के साथ माता का जगराता भी किया जाता है। माता बंजारी धाम से समस्त श्रद्धालुओं के लिए कामना के साथ खुशहाली हेतु प्रार्थना पूजा अर्चना किया जाता है। माँ बंजारी धाम में मुख्य रूप से प्राचीन मंदिर मां बंजारी के

साथ सुमरन माता,शनिदेव,सतबहिनीया माता, सिद्धबाबा नरसिंह नाथ,शीतला माता, शिव पार्वती,मेरामा याडी,कंकाली मां,संकटमोचन बजरंगबली सहित समस्त देवी देवताओं का दर्शन प्राप्त होता है। चैत्र नवरात्र में माँ बंजारी धाम की संचालन व व्यवस्था डॉ. कामता प्रसाद नायक,सहोद्रा देवी नायक, रेवा शंकर साहू,राजेंद्र कुमार नायक, नरेश कुमार

Shrimad Bhagwat Katha : धर्म की अवमानना करने पर किसी भी व्यक्ति समाज और राष्ट्र की भी अवनति होती है…आचार्य राजेंद्र शर्मा

नायक,उर्मिला देवी वर्मा,प्रतीक वर्मा,पिंटू वर्मा,जमुना देवी नायक,कुंती देवी नायक,शिव नायक,राम कुमारी नायक,प्रीति वर्मा,मीनाक्षी वर्मा,ब्यूटी तिवारी, फणींद्र साहू,लोचन साहू,महेंद्र मरकाम,धर्मेंद्र मरकाम,शत्रुधन सिंह के साथ समस्त श्रद्धालु माता के दरबार में अपनी उपस्थिति लगाकर अपना योगदान दे रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU