Bilaspur : बस की टक्कर से एक युवक की मौत
Bilaspur : बिलासपुर ! छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में तेज रफ्तार बस ने एक बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं, उसका चाचा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र का है। घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया जिससे करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा। पुलिस ने सड़क जाम करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बलौदाबाजार जिले के धाराशिव निवासी विश्राम पटेल अपने भतीजे लिंकेश्वर पटेल को लेकर बुधवार को पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम चिस्दा आया था। यहां पर रिश्तेदारों से मिलने के बाद चाचा-भतीजा बाइक पर कल शाम अपने गांव लौट रहे थे कि जोंधरा के संजय नगर मोड़ के पास सामने से आ रही बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में चाचा-भतीजा सड़क पर गिर गए।
Bilaspur : बताया जा रहा है कि सड़क पर गिरकर लिंकेश्वर बस के पहिए के नीचे आ गया जिससे उसके सिर और कमर में गंभीर चोटे आई। इस हादसे में लिंकेश्वर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं विश्राम को गंभीर चोटें आई। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।