Bilaspur Breaking : उपमुख्यमंत्री के काफिले में शामिल कार की टायर फटने से अनियंत्रित होकर बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, युवक गंभीर रूप से घायल
Bilaspur Breaking : बिलासपुर ! छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव के काफिले में शामिल एक वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
यह हादसा उस समय हुआ जब उप मुख्यमंत्री अरुण साव बिलासपुर से लोरमी जा रहे थे, तभी जुनापारा के पास काफिले के एक वाहन का टायर फट गया। टायर फटने से कार अनियंत्रित हो गई और बाइक सवार को टक्कर मार दी।
Bilaspur Breaking : दुर्घटना में बाइक सवार घायल युवक की पहचान सूरज के रूप में हुई है, जो भौंराकछार गांव का निवासी है। वह बुरी तरह से घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि युवक का पैर टूट गया है। हादसे के बाद घायल युवक को तुरंत मुंगेली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज जारी है।