(Bilaspur Breaking) आयरन की दवा खाकर बीमार हो गए 16 स्कूली बच्चे, देखिये Video

(Bilaspur Breaking)

(Bilaspur Breaking) बच्चों को पेट और सिरदर्द के साथ चक्कर आने की शिकायत

(Bilaspur Breaking) बिलासपुर !  जिले  के रतनपुर में 16 स्कूली बच्चे आयरन की दवा खाकर बीमार हो गए हैं। सभी बच्चों को पेट और सिरदर्द के साथ चक्कर आने की शिकायत है। बच्चों को इलाज के लिए रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

https://fb.watch/hTQYGFwNwX/?mibextid=RUbZ1f

फिलहाल बच्चों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है। सभी बच्चे प्राथमिक शाला सिलदहा के हैं। बताया जा रहा है, स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सिलदहा प्राथमिक शाला के पहली से पांचवी तक के 75 बच्चों को आयरन और फोलिक एसिड की दवा दी जा रही थी।

(Bilaspur Breaking)  इसी दौरान दवा खाने के बाद अचानक बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी और 16 बच्चे बीमार हो गए। बच्चों में पेट और सिर दर्द के साथ चक्कर आने की शिकायत सामने आने लगी।

(Government of Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ सरकार की राष्ट्रीय सुरक्षा कानून को लेकर उबाल पर सियासी पारा

इधर बच्चों का तबीयत बिगड़ता देख बीमार सभी 16 बच्चों को रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज किया जा रहा है। हालांकि डॉ. फिलहाल बच्चों की स्थिति स्थिर बता रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU