Bilaspur Breaking : बदले की भावना से काम कर रही ईडी, देखिये Video

Bilaspur Breaking राज्यसभा सांसद व प्रदेश अध्यक्ष महिला कांग्रेस फूलों देवी नेताम का प्रदेश में चल ईडी के छापे पर बयान…

Bilaspur Breaking बिलासपुर ! जहां जहां कांग्रेस की सरकार है वहां वहां ईडी बहुत परेशान कर रही है ईडी बदले की भावना से काम कर रही है महाराष्ट्र में ठाकरे की सरकार थी तो ईडी जमसे भिड़ी हुई थी तोड़फोड़ करके उनकी सरकार आई तो उन्हें छोड़ दिया गया अब टारगेट बनाया गया छत्तीसगढ़ को…. छत्तीसगढ़ में यहां की जनता अच्छे से जान गई है कि भारतीय जनता पार्टी कि सरकार छत्तीसगढ़ को बदले की भावना से देख रही है।

विधानसभा चुनाव में महिला की भूमिका पर कहा

इस बार के चुनाव में भी महिला संगठित है महिला मजबूत है और बूथ लेवल की कमेटी गठन है निश्चित तौर पर उनको जवाबदारी दी जाएगी तो ईमानदारी का काम करेंगे और महिलाओं को विधानसभा के बारे में पूरे देश में जो परसेंटेज के आधार पर भी देखेंगे तो सबसे ज्यादा महिला विधायक छत्तीसगढ़ में है और महिला होने के नाते मैं चाहूंगी कि हाईकमान से भी बात करूंगी कि ज्यादा से ज्यादा मैदान में महिलाओं को उतारे चुनाव लड़ाई निश्चित तौर पर जीत के आएंगे। ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को टिकट मिले मैंने भी यह मांग रखा है।

Illicit liquor : अवैध शराब मामले में कर्मवीर सिंग गिरफ्तार

सत्ता और संगठन में तालमेल के सवाल पर उन्होंने कहा सत्ता और संगठन में तालमेल है जिसके चलते बहुत अच्छा काम छत्तीसगढ़ में हो रहा है बोलने वाले बहुत कुछ बोलते हैं लेकिन दोनों मिलकर अच्छा काम कर रहे हैं।

दिल्ली में महिला पहलवानों के धरने को लेकर बयान…

हमारा देश आज खतरे में है जो पहलवान पहलवानी दिखाके भारत का नाम रोशन करते हो हमारा भारत का गोल्ड मेडल गोल्ड जीतकर लाते हैं और शान से कहते हैं हम भारत के निवासी हैं वही भारत देश को रोशन करने वाले आज धरने पर हैं निश्चित तौर पर हम उनके मांग के अनुसार हैं जिनसे उनको न्याय मिलना चाहिए उनके ऊपर कार्रवाई होना चाहिए बहुत दिनों से वह धरने पर बैठे हैं उन पर कार्रवाई नहीं हो रही है उन पर एफ आई आर हो।

बाइट: फूलों देवी नेताम (राज्यसभा सांसद)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU