Illicit liquor : अवैध शराब मामले में कर्मवीर सिंग गिरफ्तार

Illicit liquor :

Illicit liquor साप्ताहिक बाजार में 42 लाख रुपए की अवैध शराब से भरी ट्रक थी पकड़ाई

Illicit liquor नारायणपुर – नारायणपुर जिले में 11 मई को साप्ताहिक रविवार बाजार स्थल में पुलिस ने प्याज के नीचे अवैध शराब से भरी ट्रक सीजी 21 एच 1131 से 42 लाख रुपए की जप्त की थी । जिसके आरोपियों की पतासाजी में पुलिस जुट गई थी वही पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार आरोपियों में कांग्रेसी नेता के करीबी कर्मवीर सिंग और आकाश चौबे शामिल है वही सूत्रों के अनुसार अवैध शराब में बड़े कांग्रेसी नेता का होने का अंदेशा लगाया जा रहा है ।

वही इस पूरे मामले पर अतरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सीदार ने बताया कि 11 मई को बखरूपारा बाजार स्थल में ट्रक सी.जी. 21 ,एच 1131 में मैकडावल, ऑफिसर च्वाईस, रॉयल स्टेग, ब्लू क्वार्टर, गोवा क्वार्टर, एवं बियर कुल 4268 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ था जिसकी अनुमानित कीमत 42 लाख 10 हजार 880 रूपये है उक्त शराब एवं सी.जी. 21 , एच 1131 को मौके पर घटना स्थल से जप्त किया गया था मामले में नारायणपुर पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है।

मामले में तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी वाहन चालक आकाश चौबे ऊर्फ गोलू एवं करमवीर सिंह उर्फ काकू की संलिप्तता पाये जाने पर आरोपियों गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी नारायणपुर तोप सिंह नवरंग के नेतृत्व में टीम गठित कर आज मामले के आरोपी आकाश चौबे निवासी कांकेर को कांकेर में टीम भेजकर और करमवीर सिंह उर्फ काकू को बखरूपारा से घेराबंदी कर पकड़ा गया है !

Scorching heat : भीषण गर्मी के मद्देनजर नई व्यवस्था, नीलाम अब एक घंटा पहले और गुरुवार की आवक पर रोक

जिनसे पूछताछ करने पर दोनों ने वाहन क्रमांक सी.जी. 21, एच 1131 में अवैध शराब का मध्यप्रदेश से तस्करी करते हुए नारायणपुर में अवैध रूप से विक्रय करने के नीयत से बखरूपारा में लाकर रखना एवं कार्यवाही से पूर्व मौके से भाग जाना स्वीकार किया गया है मामले में दोनों आरोपी (01).आकाश चौबे ऊर्फ गोलू , और (02). करमवीर सिंह उर्फ काकू को थाना नारायणपुर द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा जा रहा है, मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की पतासाजी एवं विवेचना जारी है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU