Bilaspur Breaking : पर्यटन को बढ़ावा देने अरपा नदी पर बनाए जा रहे दो बैराज, देखिये VIdeo

Bilaspur Breaking :

Bilaspur Breaking अरपा में रहे बारहमासा पानी

Bilaspur Breaking बिलासपुर !  अरपा नदी पर बारहमासा पानी रहे इसके लिए शासन द्वारा अरपा नदी पर दो बैराज बनाए जा रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस बैराज के बनने के बाद शहर में गिरते जलस्तर को मदद मिलेगी साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही नदी के दोनों और फोरलेन सड़क भी बनाई जा रही है, जिससे यातायात को सुगम बनाने के साथ यहां उद्यान और चौपाटी भी विकसित की जा सके। इस बीच नदी में गंदा पानी ना मिले इसके लिए बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के द्वारा सड़क के बगल से ही नाले का निर्माण भी किया जा रहा है। जिससे नदी के किनारे ही यह गंदा पानी सीधे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में मिल सके। बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारी, इंजीनियरों,व ठेकेदार की लापरवाही की वजह से नाले निर्माण में भारी अनियमितता देखी जा रही है।

Sukma Police : सुकमा पुलिस ने मार गिराया 8 लाख का इनामी नक्सली 25 नक़्सली हमले में रहे शामिल
जिसके कारण वार्ड वासियों में इसको लेकर रोष व्याप्त है। पानी निकासी की व्यवस्था और समुचित व्यवस्था करने की जिम्मेदारी नगर निगम की है लेकिन स्मार्ट सिटी के तहत शहर में चल रहे काम के अंतर्गत जो नाला बनाया जा रहा है उस पर नाले पर लगा चेंबर भी खुला छोड़ दिया गया है जिससे यहां किसी भी समय गंभीर दुर्घटना हो सकती है। बारिश को अब केवल 2 महीने का वक्त बचा है ऐसे में अगर यहां जलभराव होता है तो यकीन मानिए सरकंडा किनारे बसे वार्ड पूरी तरह से पानी में डूब जाएंगे जिससे परेशान केवल वार्ड वासी ही होंगे लिहाजा पूर्व से ही अगर व्यवस्था बना ली जाए तो आगे आने वाली समस्या को डाला जा सकता है।

बाइट: राजेश शुक्ला ( चेयरमैन स्वास्थ विभाग नगर निगम)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU