Sukma Police : सुकमा पुलिस ने मार गिराया 8 लाख का इनामी नक्सली 25 नक़्सली हमले में रहे शामिल

Sukma Police :

Sukma Police नक़्सली कमाण्डर ऐरा के साथ एक महिला नक्सली ढेर

मौके से एक थ्री नाट थ्री रायफल के साथ भरमार बन्दू भारी मात्रा में विसोप्टक बरामद हुई है

 

Sukma Police सुकमा !  नक्सलियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पुलिस जवानों को बड़ी सफलता मिली है 8 लाख के इनामी नक़्सली सिहित एक लाख की इनामी नक़्सली को जवानों ने मार गिराया है वही उन्मूलन अभियान के तहत थाना भेजी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम दंतेशपुरम के आसपास क्षेत्र में गोलापाल्ली एल. ओ. एस. कमांडर डीव्हीसीएम मड़कम एर्रा व अन्य 30-35 नक्सलियों की उपस्थिति संबंधी आसूचना पर 7 मई रात्रि में पुलिस अधीक्षक सुकमा, सुनील शर्मा के नेतृत्व में निरीक्षक शिवानंद सिंह थाना प्रभारी कोंटा, डीआरजी कमाण्डर उप निरीक्षक संदीप मांडिले के हमराह डीआरजी व जिलाबल, डिप्टी कमांडेन्ट अजय पाल के हमराह 202 वाहिनी कोबरा, डिप्टी कमांडेन्ट टी. भगद सिंह के हमराह 219 वाहिनी सीआरपीएफ व एसी पुण्डरिक मिश्रा के हमराह 50 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त टीमें सूचना स्थल की ओर रवाना हुए थे।

अभियान के दौरान आज सुबह लगभग 06:00 बजे ग्राम दंतेशपुरम के जंगल में सर्चिंग के दौरान अत्याधुनिक सशस्त्रधारी नक्सलियों द्वारा घात लगाकर पुलिस पार्टी को जान से मारने व हथियार लुटने की नियत से अंधाधुंध फायरिंग किया गया। पुलिस पार्टी द्वारा तत्काल पोजिशन लेकर जवाबी फायरिंग किया गया, मुठभेड़ के दौरान ऑपरेशनल पार्टी के पुलिस अधीक्षक सुकमा सुनील शर्मा द्वारा ऑपरेशन पार्टियों का कुशल नेतृत्व करते हुए बहादूरीपूर्वक नक्सलियों पर प्रभावी फायरिंग किये जिससे नक्सली अपने आप को घिरता एवं कमजोर पड़ता देख घने जंगल व पहाड़ी का आड़ लेकर भाग गये। दोनो ओर से फायरिंग लगभग एक घंटे तक चली।

मुठभेड़ पश्चात् बाद घटना स्थल की सर्तकतापूर्वक बारीकी से सर्चिंग करने पर 01 अज्ञात पुरूष नक्सली का शव जिसके पास से 01 नग 303 रायफल मय मैग्जीन 02 राउण्ड, व 02 नग खाली खोखा एवं 01 अज्ञात महिला नक्सली का शव जिसके पास से 01 नग भरमार बंदूक मिला। घटना स्थल व आसपास सर्च करने पर नक्सली पिट्टू, 01 नग एसएलआर का मैग्जीन मय 18 राउण्ड, पोच, 03 नग गांठ लगा हुआ कोर्डेक्स वायर, 16 नग नान इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 09 नग इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 05 नग जिलेटिन रॉड, 01 नग लगभग 10 किलो वजनी टिफिन बम, 01 नग बीजीएल सेल, 01 नग साबुन बम, 01 बंडल इलेक्ट्रिक वायर, दवाईयां, नक्सली वर्दी, सादे कपड़े, नक्सली साहित्य तथा अन्य दैनिक उपयोग की सामाग्री बरामद किया गया ।

मुठभेड़ में मृत नक्सलियों की पहचान टीम में शामिल आत्मसमर्पित नक्सलियों के माध्यम से 01.गोलापल्ली एलओएस कमाण्डर डीव्हीसीएम मड़कम एर्रा( ईनामी 08 लाख छ0ग0 शासन द्वारा ) निवासी दंतेशपुरम थाना भेजी जिला सुकमा, 02. पोड़ियाम भीमे पति मड़कम एर्रा गोलापल्ली एलओएस सदस्या ( ईनामी 01 लाख छ0ग0 शासन द्वारा) निवासी मैलासूर थाना भेजी जिला सुकमा के रूप में हुई है। दोनो मृत नक्सली विगत 12-15 वर्षो से नक्सल संगठन से जुड़कर सक्रिय रूप से कार्य कर रहे थे, इनके विरूद्ध जिले के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, लूट, आगजनी जैसे दर्जनों मामले दर्ज है।

बाइट सुनील शर्मा

बाइट नितिन कुमार जी 219 बटालियन कमांडेंट सीआरपीएफ

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU