Bilaspur: बिलासपुर के पटाखा गोदाम में लगी भीषण आग

बिलासपुर के पटाखा गोदाम में लगी भीषण आग

धमाके से गूंजा इलाका, आसपास लोगों की बसाहट, मौके पर 8 फायर-ब्रिगेड की गाडिय़ां

बिलासपुर। शहर के पटाखा गोदाम में भीषण आग लगी है। देखते ही देखते आग की लपटें तेजी से उठने लगीं। कुछ ही देर में गोदाम में रखे पटाखे फूटने लगे। भीषण आग से आस-पास अफरा-तफरी मच गई है। बताया जा रहा है कि अवैध रूप से पटाखों को डंप कर रखा गया था। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है। वहीं आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम और तोरवा पुलिस मौके पर पहुंची है। आग बुझाना शुरू किया। आस-पास का इलाका धुआं-धुआं हो गया। 8 फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है।

धमाकों से गूंजा मोहल्ला, 2 गाडिय़ों में पटाखा लाया गया था
मंगलवार की सुबह जब पटाखा दुकान से धुआं उठने लगा और आग की लपटें उठने लगी, जिसके बाद आग की लपटों ने पटाखों को चपेट में ले लिया। देखते ही देखते पटाखे फूटने लगे। पटाखों की गूंज सुनकर मोहल्ले के लोग दहशत में आ गए और घर से बाहर निकल गए। बताया जा रहा है कि 2 गाडिय़ों में पटाखा लाया गया था।
https://aajkijandhara.com/loharidih-massacre-former-cm-baghel-meets-prisoners-in-jail/

पटाखा गोदाम की कई बार की जा चुकी शिकायत
वहीं स्थानीय लोगों में खासी नाराजगी है। उनका कहना है कि पटाखा गोदाम की प्रशासन को कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कभी किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की। यहां कभी भी किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है।

Related News

हमेशा हादसे की बनी रहती है आशंका
दरअसल, पटाखे के भंडारण के लिए सुरक्षा मानकों का पालन कराने कड़े नियम कायदे हैं। रिहायशी क्षेत्र में तो किसी भी सूरत में पटाखे का भंडारण नहीं किया जा सकता है, लेकिन शहर के कई हिस्से में पूरे साल पटाखे बिकते हैं। इनके गोदाम घर के बीच में है। इससे हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है।

Related News