Bijapur Latest News : परिजनों से मारपीट कर गांव से बेदखल करने की घटना में शामिल माओवादी मिलिशिया कमाण्डर सोमारू माड़वी गिरफ्तार

Bijapur Latest News :

Bijapur Latest News :  परिजनों से मारपीट कर गांव से बेदखल करने की घटना में शामिल माओवादी मिलिशिया कमाण्डर सोमारू माड़वी गिरफ्तार

 

Bijapur Latest News :  बीजापुर ! थाना जांगला क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पोटेनार निवासी ग्रामीण सन्नू माड़वी एवं परिजनों से मारपीट कर गांव से बेदखल करने की घटना में शामिल माओवादी मिलिशिया कमाण्डर गिरफ्तार

डीआरजी एवं थाना जांगला की संयुक्त कार्यवाही

थाना जांगला क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 23/08/2024 को माओवादियों के द्वारा जन अदालत लगाकर ग्राम पोटेनार निवासी ग्रामीण सन्नू माड़वी एवं उनके परिजनों से मारपीट कर गांव से बेदखल कर गांव छोड़ने का फरमान जारी किया गया, जिसकी सूचना पर थाना जांगला में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

प्रकरण में विवेचना के दौरान घटना के नामजद माओवादी आरोपियों की पता तलाश में डीआरजी बीजापुर एवं थाना जांगला की संयुक्त टीम ग्राम गोंगला, पोटेनार, छोटेतुंगाली की ओर आरोपियों की धर पकड़ हेतु निकली थी। संयुक्त टीम द्वारा पोटेनार से घेराबंदी कर घटना में शामिल मिलिशिया कमाण्डर सोमारू माड़वी पिता सोमलू उम्र 25 वर्ष निवासी पोटेनार ईचवाड़ा पारा थाना जांगला जिला बीजापुर को पकड़ा गया ।

Bijapur Latest News : पकड़े गये माओवादी के विरूद्ध थाना जांगला में विधिक कार्यवाही पूर्ण करने उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय दंतेवाड़ा में पेश किया गया है।

Related News