Bihar Patna Latest News : बिहार में मिला ‘कुबेर का खजाना , मिले इतने कैश और जेवर कि फटी रह गई आंखें…
Bihar Patna Latest News : पटना/बिहार में विजिलेंस टीम ने शनिवार को आय से अधिक मामले में ग्रामीण
निर्माण विभाग के किशनगंज संभाग के अधिशासी अभियंता संजय कुमार राय के परिसरों में छापेमारी की.

मिली खबर के मुताबिक यह छापेमारी किशनगंज और पटना स्थित ठिकानों पर की गई है.
कहा जा रहा है कि टीम जब छापेमारी करने किशनगंज पहुंची तो पता चला कि यह भ्रष्ट इंजीनियर अपने कनिष्ठ अभियंता

और कैशियर के पास घूस का पैसा रखता है. इसके बाद जांच टीम ने इन लोगों के यहां भी छापेमारी की।
किशनगंज से 3 करोड़ से अधिक नकद और आभूषण बरामद किए गए हैं। वहीं, कार्यपालक अभियंता संजय कुमार राय
Also read :https://jandhara24.com/news/112876/meeshos-superstore-closed-300-employees-out-of-the-company/
के पटना आवास की तलाशी में करीब 1 करोड़ रुपये नकद मिले हैं. जांच टीम ने नोटों की मिलान शुरू कर दी है।

आपको बता दें कि इससे पहले सीबीआई और ईडी ने बिहार में छापेमारी की थी। बुधवार को जांच एजेंसियों ने बिहार से
लेकर झारखंड तक कई जगहों पर छापेमारी की. जमीन मामले में नौकरी के लिए राजद के 4 नेताओं के यहां छापेमारी की
गई थी. बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले सीबीआई की टीम ने राजद कोषाध्यक्ष और एमएलसी सुनील सिंह, पूर्व एमएलसी

सुबोध राय, राज्यसभा सांसद फैयाज अहमद और राज्यसभा सांसद अशफाक करीम के आवासों पर छापेमारी की.