Pola festival : पोला त्यौहार के बावजूद भी हड़ताल में डटे रहे कर्मचारी

Pola festival :

Pola festival : फेडरेशन में महिला बाल विकास विभाग पर्यवेक्षक संघ भी हुए शामिल 

Pola festival :
Pola festival : पोला त्यौहार के बावजूद भी हड़ताल में डटे रहे कर्मचारी

Pola festival : राजनांदगॉव ! आज छ.ग. कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन राजनांदगॉव जिला ईकाई अपने प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा एवं प्रांतीय सचिव राजेश चटर्जी के आव्हान पर, जिला संयोजक डॉ. के.एल.टाण्डेकर एवं महासचिव सतीश ब्यौहरे के नेतृत्व में, राजनांदगॉव जिले में शासकीय सेवकगण अपनी डी.ए. और गृहभाड़ा भत्ते की लंबित मांगो के समर्थन में प्रान्तव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल, एवं धरना प्रदर्शन के माध्यम से आंदोलनरत् हुए।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Pola festival : ‘कलम बंद-काम बंद‘ के नारे के साथ अपनी मांगों को लेकर यह आंदोलन आज 27 अगस्त को प्रातः लगभग 11ः00 बजे से शाम 4 बजे तक धरनास्थल कलेक्ट्रेट एटीएम के सामने फ्लाई ओव्हर के नीचे संपन्न हुआ l

Pola festival : जिसमें विभिन्न विभागों के शासकीय सेवकगण एकत्रित होकर अपनी लंबित मांगों के लिये जोरशोर से एकजुट होकर नारेबाजी करते, एवं राज्य शासन के कर्मचारियों को केन्द्र शासन के समान देय तिथि अनुसार 34 प्रतिशत डी.ए. एवं बकाया एरियर्स राशि सहित सॉतवे वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता की मांग करते हुए वृहद स्तर पर हड़ताल, एवं धरना प्रदर्शन करते दिखाई दिए l

Pola festival : इसके बाद सभा को संबोधित करते हुए डॉ के एल टांडेकर ने कहा कि हमारी जायज मांगों को लेने के लिए कोई भी बाधा हमें नहीं रोक सकती l हमारी एकजुटता के कारण सरकार को झुकना ही पड़ेगा l

दिग्विजय महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ बी एन जागृत ने कहा कि सरकार हमारी दो सूत्रीय मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर शीघ्र घोषणा करें वरना आने वाले समय में यह आंदोलन उग्र रूप धारण करेगा l

फेडरेशन के प्रान्तव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल का छठवां दिन भी रहा सफल

Pola festival : नर्सेस ऑफिसर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष  भावना ध्रुव ने कहा कि सरकार हमारी भावनाओं को समझें, पूरा स्वास्थ्य अमला हड़ताल में आने से पूरी स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्था चरमरा गई है फिर भी सरकार जाग नही रही है l महिलाएं अपने कामों को छोड़कर हड़ताल में डटे हुए हैं सरकार हमारी जायज मांगों को अति शीघ्र पूरा करें l

Pola festival : प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक छछानपाहरी उपेंद्र देवांगन ने कहा कि सरकार अपनी हठ धर्मिता को छोड़ कर्मचारियों की जायज मांगों को पूरा करें हम भी सरकार के अंग है जिस तरह सरकार सभी वर्गो को बांट रही है उसी तरह सरकार हमारी 2 सूत्रीय मांगों को तत्काल प्रदान करें l

नगर निगम मंडल महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डी एल चौधरी ने गीतों के माध्यम से शमा बांधा l उन्होंने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार अपने अड़ियल रवैया से बाज आए ,दिन प्रतिदिन कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है l

डी.ए. और गृहभाड़ा भत्ता लंबित मांगों के समर्थन में उमड़ा शासकीय सेवकों का जनसैलाब

Pola festival : महिला एवं बाल विकास विभाग पर्यवेक्षक संघ की जिला अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा जादौन ने कहा कि हम सब लगातार संघर्ष कर रहे हैं निश्चित रूप से विजय हमारी होगी l

उन्होंने गीतों के माध्यम से सरकार को घेरा और कहा कि जितनी जल्दी सरकार हमारी मांगों को मानने के लिए राजी हो जाए उतना सरकार फायदे में रहेगी वरना भारी नुकसान उठाना पड़ेगा l मंच के माध्यम से सरकार के रवैये पर अपना आक्रोश व्यक्त किया l

छत्तीसगढ़ डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन के प्रांतीय सदस्य आर के गजभिए ने कहा कि हम सब एक साथ मिलकर जब सरकार से लड़ रहे हैं तो निश्चित रूप से सरकार को हमारी मांगों को मानना ही पड़ेगा l

सरकार की अड़ियल रवैये से हम अपने लक्ष्य से विचलित नहीं हो सकते l आज पोला का त्यौहार होने के बावजूद भी कर्मचारी अपनी मांगों के समर्थन में धरना स्थल पर डटे रहे l

आंदोलन के विषय में फेडरेशन के जिला संयोजक डॉ. के.एल.टाण्डेकर एवं महासचिव सतीश ब्यौहरे ने बताया कि पूर्व में फेडरेशन के द्वारा शांतिपूर्ण चरणबद्ध आंदोलन के माध्यम से राज्य शासन को समय-समय पर अपनी जायज मांगो के निराकरण हेतु अनुरोध किया जाता रहा है, किन्तु राज्य शासन द्वारा शासकीय सेवकों के हित में समाधान कारक निर्णय नहीं लेने के कारण प्रदेश के कर्मचारीगण, अधिकारीगण, पेंशनर्स प्रताड़ित हो रहे है।

शासन द्वारा राज्य सेवा के कर्मचारियों के वेतन में लगातार कटौती की जा रही है, और उनके मौलिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है जिसके कारण शासकीय सेवको में निराशा और आक्रोश व्याप्त है और वो अपने हक की लड़ाई के लिये लामबद्ध हो रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के सैंकड़ो कर्मचारीगण अधिकारीगण सामूहिक रूप से अवकाश लेकर आज 27 अगस्त को जिले के सभी विकासखंड एवं तहसील मुख्यालयों सहित राजनांदगॉव जिला कार्यालय के सामने, फ्लाईओवर के नीचे जी.ई.रोड पर प्रान्तव्यापी कलम बंद – काम बंद , अनिश्चितकालीन हड़ताल, एवं धरना प्रदर्शन के माध्यम से शासन तक अपनी बात पहुॅचाने का प्रयास किया है और इसमे काफी हद तक सफल भी रहे है, जिसके चलते आज ब्लाक, तहसील एवं जिला स्तर के शासकीय कार्यालयों एवं विभागों में दिनभर कामकाज ठप्प रहा है।

Pola festival :
Pola festival : पोला त्यौहार के बावजूद भी हड़ताल में डटे रहे कर्मचारी

जिले के कई अधिकारीगण भी कार्यालयो में अपनी सीट पर अनुपस्थित रहकर आज के इस आंदोलन को मौन समर्थन देते दिखे। शासकीय सेवकों की केन्द्र शासन के समान देेय तिथि से डी.ए. एवं सॉतवे वेतनमान के अनुरूप गृहभाड़ा भत्ते की मांगों को पूरा करने के राजनांदगॉव जिला ईकाई के इस आंदोलन में मुख्य रूप से विभिन्न संगठनों एवं संघों के अध्यक्षगण पदाधिकारीगण सदस्यगण सैकड़ों की तादाद में उपस्थित रहे जिनमेें में मुख्य रूप से प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ, छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ छ.ग.अजाक्स संघ, छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ,

छ.ग.लघुवेतन चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ, छ.ग. वाहन चालक कर्मचारी संघ, छ.ग. स्वास्थ्य एवं बहुउद्देशीय कर्मचारी संघ, छ.ग.राजस्व पटवारी संघ, , छ.ग.ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ, छ.ग. प्रदेश शिक्षक फेडरेशन, छ.ग. राज्य पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ संघ, कर्मचारी कल्याण संघ (क्षेत्रीय परिषद्), छ.ग.प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ,

छ.ग.वन कर्मचारी संघ, छ.ग.लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ, छ.ग.डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोशियेशन, छ.ग.प्रदेश शिक्षक संघ, छ.ग.सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ, छ.ग.राजस्व निरीक्षक संघ, , छत्तीसगढ़ न्यायिक कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य संयोजक संघ, छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ,

छत्तीसगढ़ शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ, छत्तीसगढ़ महिला बाल विकास विभाग पर्यवेक्षक संघ, छत्तीसगढ़ न्यायिक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ, छ.ग.आर.एम.ए.एसोशिएसन, महाविद्यालय प्राध्यापक संघ, छत्तीसगढ़ निगम मंडल कर्मचारी संघ ,छत्तीसगढ़ पेंशनर्स एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक कल्याण संघ ,

सहायक विकास विस्तार अधिकारी संघ, छ.ग.प्रदेश सचिव संघ के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। फेडरेशन के पदाधिकारियों में मुख्य रूप से जिला संरक्षकद्वय राजेश मालवे एवं एस.के.ओझा, जिला संयोजक डॉ.के.एल. टाण्डेकर, प्रांतीय उपाध्यक्ष मनीष मिश्रा ,जिला महासचिव सतीश ब्यौहरे, , प्रमुख रहे।

आंदोलन के विषय में जिला संयोजक डॉ. के.एल.टाण्डेकर एवं जिला महासचिव सतीश ब्यौहरे ने यह भी बताया कि राज्य के कर्मचारी-अधिकारी, शासन के उपेक्षापूर्ण रवैये से क्षुब्ध एवं व्यथित होकर, इसके विरोध में आज प्रदेश के सभी जिला एवं ब्लाक मुख्यालयों में अनिश्चितकालीन हड़ताल के माध्यम से आंदोलन कर रहे हैं .

Lucknow Latest News : रील बनाते समय ट्रेन की चपेट में आने से 83 लोगों की मौत!

इस आंदोलन को राज्य सेवा के विभिन्न 101 से अधिक कर्मचारी एवं अधिकारी संगठनों का समर्थन प्राप्त है जो राज्य शासन से अपनी मांगो को लेकर प्रदेशव्यापी आंदोलन के लिये कमर कस चुके हैं।

यदि शासन छ.ग.कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की लंबित मांगों पर शीघ्र कोई समाधानकारक ठोस निर्णय नहीं लेती है तो यह हड़ताल और उग्र होगा l जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी राज्य शासन की होगी। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री पी आर झाड़े ने किया l

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU