Bhanupratappur News : बड़े साहब के रवैये से कर्मचारी त्रस्त और परेशान, महुआ दारू के डिमांड बढी

Bhanupratappur News :

Bhanupratappur News : बड़े साहब के रवैये से कर्मचारी त्रस्त, बिक्री भी घटी मामला आबकारी विभाग का

 

Bhanupratappur News :
Bhanupratappur News : बड़े साहब के रवैये से कर्मचारी त्रस्त और परेशान, महुआ दारू के डिमांड बढी

Bhanupratappur News : भानुप्रतापपुर। जिला आबकारी अधिकारी कांकेर संजय अग्रवाल के आने से जिला में शराब कि बिक्री लगभग 20 प्रतिशत कमी होने की बात सामने आ रही है। साहब के रैवये के चलते शराब दुकान में पदस्थ कर्मचारी भी त्रस्त व परेशान हो रहे है। वही क्षेत्र में महुआ दारू के डिमांड बढी है।

Bihar Patna Latest News : बिहार में मिला ‘कुबेर का खजाना , मिले इतने कैश और जेवर कि फटी रह गई आंखें…

Bhanupratappur News : लगभग 06 माह पूर्व ही नए जिला आबकारी अधिकारी कांकेर में पदस्थ हुए है, बड़े साहब के रोज-रोज नए नियम कायदे के चलते कांकेर जिले के सभी दुकानो में शराब कि बिक्री एवं शराब दुकान पदस्थ कर्मचारी पूरी तरह प्रभावित व त्रस्त हो रहे है।

देशी विदेशी शराब बिक्री में कमी

Bhanupratappur News : बता दे कि कांकेर जिले के अंतर्गत कांकेर, चारामा, नरहरपुर, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, दुर्गुकोंदल, पखांजूर एवं बांदे में देशी व विदेशी दुकान संचालित हो रही है। इन सभी दुकानों में पहले कीअपेक्षा शराब के बिक्री में कमी आने की बात सामने आ रही है। जिसकी प्रमुख वजह बड़े साहब के नए नियम कायदे को लेकर कही जा रही है।

नियम कायदे को किये दरकिनार

Bhanupratappur News : बता दे कि शराब दुकानों में पदस्थ सुपरवाइजर, सेल्समैन व अन्य कर्मचारियों के नियुक्ति शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव के आधार पर की गई थी, लेकिन बड़े साहब नियम कायदे को ताक में रखते हुए अपने ही नियम चला रहे है।

वर्तमान में स्थिति यह बन गई है, जो पहले सुपरवाइजर था उसे सेल्समैन बना दिया गया, और जो सेल्समैन था उसे सुपरवाइजर बना दिया।

Bhanupratappur News :
Bhanupratappur News : बड़े साहब के रवैये से कर्मचारी त्रस्त और परेशान, महुआ दारू के डिमांड बढी

वही कुछ अनुभवहीन नए कर्मचारी जो साहब के खास है उन्हें बड़ी शराब दुकान की सुपरवाइजर बनाते हुए दुकान कि कमान सौप दिया गया है। पुराने कर्मचारियों को वहा से हटा दिया गया, या फिर बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

Bhanupratappur News : दहशत में कर्मचारी

दहशत पीड़ित कर्मचारियों ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि विगत 06 माह से हम बहुत परेशान हो गए है, अच्छे काम करने के बावजूद भी परेशान किया जा रहा है,परिवार की मजबूरी नही होती तो काम ही छोड़ दिया होता, कई कर्मचारी काम छोड़ कर चले गए है, यही स्थिति रही तो हमारा भी समय का भरोसा नही है।

Bhanupratappur News : महुआ शराब की डिमांड

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

कांकेर जिला में लगातार देशी विदेशी शराब कि बिक्री कमी आ रही है वही महुआ शराब कि बिक्री दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। 120 रुपये बिकने वाली महुआ शराब अब 160 रुपये बोतल में बिक रही है।

अधिकारी का दायित्व

अधिकारी का मुख्य दायित्व होता है कि दुकान का सही संचालन व क्रियान्वयन यदि दुकान में कोई परेशानी व समस्या आ रही तो कर्मचारियों से परेशानी पूछकर निराकरण किया जाना चाहिए लेकिन बड़े साहब बिना सोचे समझे वहा से कर्मचारियों को हटा दिया जाता है, और नए अनुभव हीन को शराब दुकान के कमान सौप दिया जाता है। इन्ही कारणों के चलते विगत कुछ माह से शराब के बिक्री में गिरावट होती जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU