बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग जारी है। दोपहर 1 बजे तक 42.31 प्रतिशत
मतदान हुआ. वही सुबह 11 बजे तक 121 सीटों पर 27.65 प्रतिशत मतदान
दर्ज किया गया है। हालांकि, उम्मीद के मुकाबले मुस्लिम बहुल इलाकों में
वोटिंग की रफ्तार धीमी देखी जा रही है। आमौर से लेकर केवटी तक कई विधानसभा
क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत काफी कम है। दरभंगा जिले में सुबह 11 बजे तक केवल 23.90% वोट पड़े हैं।

इस बीच राजद (RJD) ने आरोप लगाया है कि कुछ बूथों पर जानबूझकर मतदान की रफ्तार धीमी कराई जा रही है, लेकिन चुनाव आयोग ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।
इससे पहले सुबह 9 बजे तक 13.13% वोटिंग हुई थी। शुरुआती दो घंटों में मतदान की गति ठीक रही, मगर मुस्लिम बहुल सीटों पर वोटिंग कम देखी गई।
- दरभंगा ग्रामीण सीट पर सुबह 9 बजे तक केवल 11.52% मतदान हुआ था।
- वहीं, गौरा बौराम सीट पर 12.56% मतदान दर्ज किया गया।

पहले चरण में कुल 121 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, जहां 3.75 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस चरण में 1314 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला होगा।
एनडीए और महागठबंधन दोनों के कई बड़े नेताओं की किस्मत इसी चरण में दांव पर लगी है। इनमें कुछ ऐसी सीटें भी हैं, जहां मुस्लिम वोटर्स निर्णायक भूमिका में हैं — इन सीटों पर 40% से अधिक मुस्लिम आबादी है। इसलिए इन इलाकों में मतदान के रुझानों पर सभी की नजर टिकी हुई है।
