biggest naxal campaign
नक्सलियों की जान पर बन आई
बस्तर में चल रहे देश के सबसे बड़े नक्सल अभियन को लगातार सफलताएं मिल रही है. रविवार को सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की गुफा ढूंढ निकाली तो सोमवार को कई बम बरामद किए. बीयर की बोतलों में विस्फोटक डाल कर नक्सलियों ने उसे जमीन में दबा दिया था.
बीजापुर जिला के कर्रेगुट्टा के पहाड़ी इलाके में जारी पिछले 7 दिन से लगातार जवान सर्चिंग पर है. 12 हजार जवानों ने नक्सिलयों को घेर लिया है और उनका पीछा कर रहे हैं. इस ऑपरेशन में CRPF, COBRA, DRG और ग्रे हाडंड फोर्स शामिल है. जो घने जंगल और पहाड़ी इलाके की छानबीन कर रहे है. इस दौरान नक्सलियों द्वारा छुपाए गए बीयर बम समेत कई विस्फोटक पदार्थ भी सुरक्षाबलों ने बरामद किया.