सुकमा। जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों ने दो दिनों में बड़ी कार्रवाई करते हुए जगरगुंडा और केरलापाल एरिया कमेटी से जुड़े कई सक्रिय नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इस अभियान को नक्सल संगठन के खिलाफ हाल के वर्षों के सबसे प्रभावी ऑपरेशनों में एक माना जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, जगरगुंडा एरिया कमेटी के प्रमुख और कुख्यात नक्सली कमांडर लखमा को सुरक्षा बलों ने धर दबोचा है। उसके साथ संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मदन्ना उर्फ जग्गु दादा को भी गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय एरिया कमांडर सोड़ी मनीला को भी पुलिस ने पकड़ लिया है।
इन गिरफ्तारियों के बाद जगरगुंडा और आसपास के इलाकों में नक्सल नेटवर्क को बड़ा नुकसान पहुंचा है। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि इन कमांडरों की गिरफ्तारी से संगठन की रणनीतिक और संचालन क्षमता पर सीधा असर पड़ेगा।
इधर आंध्र प्रदेश पुलिस ने भी नक्सल विरोधी अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन एसजेडसीएम समेत कुल 50 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। संयुक्त रूप से की गई इन कार्रवाइयों ने नक्सली संगठन की जमीनी संरचना को गंभीर रूप से कमजोर किया है।
पिछले दो दिनों की इन महत्वपूर्ण सफलताओं ने नक्सल विरोधी अभियान को नई दिशा और गति प्रदान की है। अधिकारियों का कहना है कि इन ऑपरेशनों से प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा हालात में सकारात्मक बदलाव आने की उम्मीद है।