रेलवे की लापरवाही से निजामुद्दीन–यशवंतपुर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के 51 एसी यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। रेलवे ने थर्ड एसी कोच के टिकट तो कन्फर्म कर दिए, लेकिन ट्रेन में अतिरिक्त एसी कोच लगाया ही नहीं।

निजामुद्दीन से मंगलवार को ट्रेन रवाना हुई तो यात्रियों को अपनी कोच नहीं मिली। 51 यात्रियों को जैसे-तैसे दूसरे कोचों में सफर करना पड़ा। ट्रेन जब मथुरा पहुंची, तो यात्रियों ने हंगामा किया। इसके बाद ग्वालियर में ट्रेन को 55 मिनट रोककर अतिरिक्त कोच जोड़ा गया।
यात्री यासमीन अंसारी ने बताया, “ट्रेन में चढ़ने के बाद पता चला कि कोच ही नहीं लगा है। शिकायत करने पर भी किसी ने नहीं सुनी।” वहीं यात्री मानस ने कहा, “दीपावली के बाद वापसी के सफर में रेलवे की यह गलती कभी नहीं भूल पाएंगे।”

टीटीई प्रदीप कुमार के अनुसार, कोच न होने से यात्रियों को शांत कराना बेहद मुश्किल हो गया था। वहीं झांसी मंडल के पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ग्वालियर में कोच जोड़ा गया है, पर यह ट्रेन दूसरे मंडल की है, इसलिए गलती कहां हुई, यह जांच का विषय है