Bhopal Breaking : रिश्वत लेने के आरोपी एडीएम को निलंबित किया गया
Bhopal Breaking : भोपाल ! मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज मऊगंज जिले के अपर कलेक्टर अशोक कुमार ओहरी को रिश्वत लेते हुए पकड़ाए जाने के बाद निलंबित करने के निर्देश दिए।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार डॉ यादव ने कहा कि राज्य सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ “जीरो टालरेंस” की नीति है और इसलिए अपर कलेक्टर ओहरी को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए गए। इस प्रकरण में लोकायुक्त की ओर से कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि नागरिक हितों से खिलवाड़ करने वाले किसी भी अधिकारी कर्मचारी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Janjgir Champa : अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भीषण आग, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
Related News
Bhopal Breaking : मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर इस संबंध में अपने संदेश में कहा कि पहले भी सरकारी अधिकारियों कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी जा चुकी है कि जमीन नामांतरण, बटवारा आदि मामलों के निराकरण में गंभीरता बरतें। मध्यप्रदेश सरकार अपने नागरिकों को बेहतर, त्वरित और पारदर्शी तरीके से सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है।