Bhilwara Rajasthan : दंपती को मौत के घाट उतारकर काटी 4 बच्चों की गर्दन…मामला जान हो जाएंगे हैरान
भीलवाड़ा: राजस्थान के भीलवाड़ा में 2015 में एक दंपती एवं उसके 4 मासूम बच्चों का बेरहमी से खून कर दिया गया था। इस मामले में महिला उत्पीड़न प्रकरण मामले की एडीजे अदालत ने बड़ा फैसला सुनाया है।

Also read :Entertainment News : मलाइका ने बढ़ाई फैंस की धडक़ने, जानिए क्या है वजह
अदालत इस घटना के दो अपराधियों को फांसी की सजा सुनाई है। अदालत ने कहा कि अपराधी बिलकुल भी रहम के लायक नहीं
28 जुलाई 2015 को मांडल थाना पुलिस को हीराजी का खेड़ा में निम्बाहेड़ा निवासी युनुस उर्फ सेनू और उसकी पत्नी चांदतारा का लहू से सना लाश मिला था।

वहीं बेरा चौराहे के पास दंपती के बच्चे अशरफ (10 वर्ष), गुड़िया (7 वर्ष), आशिदा (4 वर्ष) तथा शकीना (2 वर्ष) के गर्दन कटे फटे लाश मिले थे।
गले कटे लाश मिलने से इलाके में डर का माहोल बन गया था । इस हत्याकांड में निम्बाहेड़ा निवासी शराफत खान एवं नीमच निवासी राजेश खटीक को गिरफ्तार किया गया था। इन्हीं दोनों अपराधियों को कोर्ट ने सजा सुनाई है।
वही अपराधी शराफत ने पुलिस से पूछताछ किया। शराफत ने कहा था कि उसके पिता सलीम खान के मृतका चांदतारा से अवैध संबंध थे। इसी कारण वह चांदतारा से बहुत नफरत करता था।

शराफत ने चांदतारा एवं उसके पूरे परिवार को मौत के घाट उतारने का षड्यंत्र किया। इसमें उसने अपने राखी भाई राजेश खटीक को भी सम्मिलित किया था।
अपराधी शराफत 27 जुलाई 2015 की रात को चांदतारा के पूरे परिवार को जियारत के बहाने अपने साथ कार में ले गया। अजमेर हाईवे पर एक सुनसुान स्थान पर उसने चांदतारा एवं उसके पति यूनुस पर तलवार से हमला कर दिया।
जिससे दोनों की मौत हो गई। दोनों के शवों को सड़क के किनारे धकेल दिया।

अपराधी की दरिंदगी यहीं समाप्त नहीं हुई। अपने माता-पिता का क़त्ल होते बच्चों ने देख लिया था।
ऐसे में उसने कार रोककर एक-एक बच्चे को बाहर उतारा तथा चोरों की गर्दन काट दी। शव पानी से भरे गड्ढे में फेंक दिया।