Bhilai Township : हाफ बिजली बिल योजना के 80 करोड़ न मिलने के विरोध में विशाल धरना 19 अगस्त को

Bhilai Township :

Ramesh gupta

 

Bhilai Township  भिलाई टाउनशिप के हर उपभोक्ता के 30 हजार रूपए के लाभ की मांग

 पूर्व विस अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में हजारों भिलाईवासी होंगे शामिल

 

Bhilai Township भिलाई । मुख्यमंत्री और विधायक द्वारा भिलाई टाउनशिपवासियों को पिछले साढ़े चार सालों से गुमराह करने और बिजली बिल हाफ योजना का लाभ मार्च 2019 से नहीं मिलने के विरोध में विशाल धरना का आयोजन 19 अगस्त को किया जा रहा है। पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में सेक्टर -1 श्री गणेश पूजा मंच, सेंट्रल एवेन्यू के समीप दोपहर 12 बजे से यह आयोजन किया जा रहा है, जिसमें हजारों की संख्या में भिलाईवासी शामिल होकर अपना विरोध दर्ज करायेंगे और अपने अधिकार के प्रत्येक उपभोक्ता के लगभग 30 हजार रूपए के लाभ की मांग करेंगे।

Bhilai Township  पाण्डेय ने बताया कि मुख्यमंत्री और भिलाई के विधायक ने झूठ बोलकर भिलाई टाउनशिप के बीएसपी से संबद्ध घरेलू उपभोक्ताओं को “हाफ बिजली बिल योजना” के लाभ से वंचित रखा और अब चुनाव नजदीक आते देख सितंबर 2023 से इस योजना को यहां लागू कर दिया। इस बारे में दोनों ने ही जनता के सामने सीएसपीडीसीएल को हैंडओवर करने पर ही योजना का लाभ मिल पाने का झूठ परोसा। हमारी मांग यही है कि जब मुख्यमंत्री सितंबर 2023 से इस योजना को लागू कर सकते हैं तो प्रदेश के लाखों उपभोक्ताओं की तरह मार्च 2019 से क्यों नहीं कर रहे।

पाण्डेय ने बताया कि मार्च 2019 से योजना लागू होने पर टाउनशिप से 28 हजार से अधिक घरेलू उपभोक्ताओं को कुल 80 करोड़ व प्रत्येक उपभोक्ता को लगभग 30 हजार रूपए का लाभ प्राप्त होगा। यानि की उन्हें आगे लगभग 2 वर्षों तक बिजली बिल का भुगतान नहीं करना पड़ेगा।

Talent award ceremony : ग्राम खरथा में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

Bhilai Township पूर्व मंत्री  पाण्डेय ने कहा कि हमने मुख्यमंत्री से मार्च 2019 से इस योजना का लाभ भिलाई टाउनशिपवासियों को देने की मांग की थी। इसी मांग को लेकर 19 अगस्त को हजारों भिलाईवासियों के साथ हम सेक्टर -1 में विशाल धरना देंगे और अपने हक के पैसे के लिए अपना विरोध जतायेंगे। श्री पाण्डेय ने सभी भिलाईवासियों से अपील करते हुए कहा कि इस योजना का लाभ हम सभी का अधिकार है, ये 30 हजार रूपए प्रत्येक उपभोक्ता का अधिकार है और हमें इसके लिए लड़ाई लड़नी होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU